Move to Jagran APP

जियो अपने यूजर्स को दे रहे 120 जीबी फ्री इंटनेट डाटा, जानें क्या है प्लान

इस प्लान को रिचार्ज या एक्टिवेट कराने के बाद जियो यूजर्स को साल भर रिचार्ज नहीं कराना होगा

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 27 Mar 2017 12:30 PM (IST)
Hero Image
जियो अपने यूजर्स को दे रहे 120 जीबी फ्री इंटनेट डाटा, जानें क्या है प्लान

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए जबरदस्त प्लान पेश किया है। हालांकि, इस प्लान के बारे में जियो यूजर्स को शायद पहले से पता होगा। दरअसल, इस प्लान को रिचार्ज या एक्टिवेट कराने के बाद जियो यूजर्स को साल भर रिचार्ज नहीं कराना होगा। जियो ने 'बाय वन गेट वन' प्लान लॉन्च किया था, जिसमें 303 रुपये का रिचार्ज कराने पर 201 रुपये का एड-ऑन पैक मुफ्त दिया जाता है। वहीं, 499 रुपये का रिचार्ज कराने पर 10 जीबी फ्री 4G डाटा दिया जाता है। पहले ये प्लान सिर्फ एक महीने के लिए ही वैध था। लेकिन अब जियो यूजर्स के लिए इस प्लान की वैलिडिटी 1 साल कर दी गई है। ऐसे में अगर यूजर्स इस रिचार्ज को 13 बार करा लेते हैं, तो उन्हें सालभर कोई रिचार्ज नहीं करवाना होगा। साथ ही डाटा यूज की कोई सीमा भी नहीं होगी।

क्या है प्लान?

यूजर अगर 499 रुपये का 13 बार रिचार्ज कराते हैं, तो उन्हें कुल मिलाकर 6487 रुपये (13x499) का रिचार्ज कराना होगा। इस रिचार्ज की वैधता 364 दिन (13x28) होगी। इसके बाद यूजर को 120 जीबी फ्री डाटा मिलेगा। ये डाटा हर महीने 10 जीबी के तौर पर मिलेगा। इस तरह से यूजर को पूरे साल के लिए 120 जीबी अतिरिक्त डाटा मिल जाएगा।

वहीं, JIO MONEY के स्पेशल ऑफर में प्राइम मेंबरशिप फ्री में एक्टिवेट की जा सकती है। यूजर को हर जियो रिचार्ज पर 50 रुपये का कैशबैक ऑफर दिया जाएगा अगर यूजर 99 रुपये का मेंबरशिप प्लान लेते हैं और उसके साथ 303 रुपये का रिचार्ज करात हैं, तो उन्हें इन दो रिचार्ज पर (50+50) 100 रुपये का कैश बैक दिया जाएगा।

यह भी पढ़े,

शाओमी मी 6 और मी 6 प्लस की कीमतें और वेरिएंट हुए लीक, 8 जीबी रैम से हो सकता है लैस

जियो को टक्कर देने BSNL अपने यूजर्स को दे रही 1 जीबी इंटरनेट डाटा बिल्कुल फ्री

Nokia 150 डुअल फीचर फोन फ्लिपकार्ट और अमेजन पर भारत में उपलब्ध, कीमत मात्र 2299 रुपये