Move to Jagran APP

कम्प्यूटर को बार-बार रिफ्रेश करने की आदत पड़ गई है, तो बदल लें ये आदत

क्या आप भी अपने सिस्टम को रिफ्रेश करते हैं, क्या आप भी ये सोचते हैं कि रिफ्रेश करने से सिस्टम रफ्तार पकड़ लेता है, इस सोच को जरा बदलने की जरुरत है।

By MMI TeamEdited By: Updated: Mon, 25 Apr 2016 11:13 AM (IST)
Hero Image

कम्प्यूटर्स में ज्यादा यूज होने वाला बटन REFRESH है, कम्प्यूटर में जरा सी परेशानी आने पर ये ऑप्शन आपका एकमात्र सहारा रह जाता है। आपको शायद ये लगता होगा कि इस बटन को दबाने से कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम, रैम और मेमोरी को रिफ्रेश कर, सिस्टम को ठीक से चलने में मदद करता है। अगर आप ऐसा सोचते हैं तो आपकी सोच को जरा बदलने की जरुरत है, कैसे? चलिए आपको बता देते हैं।

पढ़े, व्हाट्सएप की राह पर वाइबर, शुरु करने जा रहा है एंड टू एंड इनक्रिप्शन

क्या आप जानते हैं कि आपका डेस्कटॉप असल में एक विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का एक फोल्डर होता है। और उसे कुछ ऐसे प्रोग्राम किया जाता है, जिससे वो अपने आप रिफ्रेश होता रहता है। जैसे ही इसमें कोई बदलाव आता है तो खुद ब खुद रिफ्रेश होकर चेंजेज दिखने लगते हैं। हालांकि, कई बर ये चेंजेज दिखाई नहीं देते, इसी के चलते कीबोर्ड पर रिफ्रेश का ऑप्शन दिया गया है, जिससे ये मेनुअली किया जा सके।

ऐसे करें रिफ्रेश बटन का इस्तेमाल
1- अगर आपके डेस्कटॉप पर मूव, सेव, रीनेम या डिलीट की गई फोल्डर्स और फाइल्स न दिख रहीं हो, तब आप इस बटन का उपयोग कर सकते हैं।
2- अगर आप अपने डेस्कॉटाप के आइकन्स को री-अलाइन करना चाहते हैं तब आप इस बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
3- अगर आपका बनाया गया आइकन नहीं दिख रहा हो तब आप इस बटन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
4- अगर आपके कम्प्यूटर में किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन ने कोई फाइल बनाई है और वो आपके डेस्कटॉप पर शो नहीं हो रही है, तब भी इस बटन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

पढ़े, ये कंपनी केवल 3 रुपये में दे रही इंटरनेट, जाने अन्य सस्ते प्लान्स के बारे में

कंप्यूटर और लैपटॉप यूजर अक्सर ही डेस्कटॉप को रिफ्रेश करते रहते हैं, जिसकी पीछे उनकी यही पुरानी सोच होती है कि रिफ्रेश करने से उनकी सिस्टम सही से काम करना शुरु कर देता है। कई लोग तो ये भी सोचते हैं कि स्लो सिस्टम में रिफ्रेश बटन का इस्तेमाल करने से सिस्टम रफ्तार पकड़ लेता है। ये जानने के बाद शायद आप भी रिफ्रेश करना छोड़ देंगे।