Move to Jagran APP

ये कंपनी केवल 3 रुपये में दे रही इंटरनेट, जाने अन्य सस्ते प्लान्स के बारे में

मोबाइल तो आजकल हर किसी के पास होता है पर बिना इंटरनेट के मोबाइल किसी डब्बे से कम नहीं रह जाता| साथ ही सिर्फ इंटरनेट प्लान मोबाइल में होना महत्व नहीं रखता, इसके साथ ही सही इंटरनेट प्लान होना भी बहुत जरूरी है

By MMI TeamEdited By: Updated: Mon, 25 Apr 2016 10:07 AM (IST)
Hero Image

मोबाइल तो आजकल हर किसी के पास होता है पर बिना इंटरनेट के मोबाइल किसी डब्बे से कम नहीं रह जाता| साथ ही सिर्फ इंटरनेट प्लान मोबाइल में होना महत्व नहीं रखता, इसके साथ ही सही इंटरनेट प्लान होना भी बहुत जरूरी है| सही इंटरनेट प्लान आपकी जरूरत और यूसेज के हिसाब से होना चाहिए| क्योंकि यदि आपको कम समय के लिए इंटरनेट डाटा की जरूरत होती है तो महंगा और ज्यादा वेलिडिटी वाला प्लान लेना समझदारी नहीं होगी। मोबाइल नेटवर्क प्रदाता कंपनियां जिन प्लान्स के विज्ञापन दिखाती है उनके अलावा भी इनके कई सस्ते प्लान्स होते हैं जो आपके लिए काफी फायदे वाले हो सकते हैं। यहां हम आपको उन्हीं सस्ते 2G इंटरनेट प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी सस्ते हैं उनके मुताबिक आप इंटरनेट रिचार्ज करवा कर अपना काम निकालने समेत पैसे की भी बचत कर सकते हैं।

पढ़ें, बिना बोले हर भाषा को करेगी ट्रांसलेट ये अनोखी टीशर्ट

एयरसेल का सबसे सस्ता 2जी इंटरनेट प्लान: यह कंपनी मात्र 3 रुपये में 15 एमबी 2जी इंटरनेट डाटा दे रही है। इसकी वेलिडिटी 1 दिन की है। इसके अलावा यह 5 रुपये में 30 एमबी और 8 रुपये में 50 एमबी 2जी इंटरनेट 1 दिन की वेलिडिटी के साथ दे रही है। यह कंपनी 10 रुपये में 60 एमबी इंटरनेट 8 दिन की वेलिडिटी के साथ दे रही है।
वोडाफोन का सबसे सस्ता 2जी इंटरनेट प्लान: यह कंपनी मात्र 17 रुपये में 70 एमबी 2जी इंटरनेट दे रही है। इसकी वेलिडिटी पूरे 2 दिनों के लिए हैं। इसके अलावा 58 रुपये में यह 225 एमबी 2जी इंटरनेट पूरे 7 दिनों के लिए दे रही है।
एयरटेल का सबसे सस्ता 2जी इंटरनेट प्लान: देश की सबसे बड़ी मोबाइल नेटवर्क प्रदाता कंपनी एयरटेल मात्र 18 रुपये में 75 एमबी 2जी इंटरनेट 1 दिन की वेलिडिटी के साथ दे रही है। इसके अलावा यह 59 रुपये में 2जी इंटरनेट पूरे 7 दिनों के लिए दे रही है।
आइडिया का सबसे सस्ता 2जी इंटरनेट प्लान: यह कंपनी मात्र 7 रुपये में 35 एमबी 2जी इंटरनेट 1 दिन की वेलिडिटी के साथ दे रही है। इसके अलावा यह 52 रुपये में 200 एमबी इंटरनेट 6 दिनों की वेलिडिटी के साथ दे रही है।
बीएसएनएल का सबसे सस्ता 2जी इंटरनेट प्लान: यह कंपनी मात्र 17 रुपये में 100 एमबी 2जी इंटरनेट एक दिन की वेलिडिटी के साथ दे रही है। जबकि मात्र 39 रुपये में 240 एमबी 2जी इंटरनेट पूरे 7 दिनों की वेलिडिटी के साथ दे रही है।