चेन्नई बाढ़: स्काइप की ओर से फ्री इंटरनेशनल कॉल्स का ऑफर
गूगल और फेसबुक के बाद स्काइप चेन्नई की मदद के लिए आगे आया है, तमिलनाडु के लैंडलाइंस और मोबाइल्स पर अगले कुछ दिनों के लिए इंटरनेशनल कॉल्स को फ्री कर दिया है। कंपनी ने यह स्पष्ट किया है कि फ्री कॉल्स में प्रीमियम सर्विस और नॉन ज्योग्राफिकल नंबर्स नहीं होंगे।
By Monika minalEdited By: Updated: Sat, 05 Dec 2015 03:55 PM (IST)
गूगल और फेसबुक के बाद स्काइप चेन्नई की मदद के लिए आगे आया है, तमिलनाडु के लैंडलाइंस और मोबाइल्स पर अगले कुछ दिनों के लिए इंटरनेशनल कॉल्स को फ्री कर दिया है। कंपनी ने यह स्पष्ट किया है कि फ्री कॉल्स में प्रीमियम सर्विस और नॉन ज्योग्राफिकल नंबर्स नहीं होंगे।
कंपनी के ब्लॉगस्पॉट के अनुसार, ‘चेन्नई में आए विनाशकारी बाढ़ को देखते हुए हमने कम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में अगले कुछ दिनों के लिए तमिलनाडु के सभी लैंडलाइंस और मोबाइल्स पर इंटरनेशनल कॉल्स को फ्री किया है।’ माइक्रोसॉफ्ट का स्काइप एक एप्लीकेशन है जो यूजर्स को वीडियो बनाने और ऑडियो कॉल्स करने में मदद करता है। बारिश व बाढ़ के साथ संघर्ष कर रहे चेन्नई को अनेकों टेक कंपनीज की ओर से सपोर्ट मिला है। फेसबुक ने अपना सेफ्टी चेक फीचर लांच किया वहीं गूगल का क्राइसिस रेस्पांस टूल लोगों की मदद कर रहा है। BSNL, Airtel और Paytm जैसी टेल्को कंपनियों ने भी शहर के लिए फ्री रिचार्ज और कॉल्स ऑफर किया है। फूड ऑर्डर करने वाला एप Zomato ने मील प्लान शुरू किया है जिसमें चेन्नई के किसी यूजर द्वारा प्रत्येक एक आर्डर के साथ एक अतिरिक्त मील दिया जा रहा है। इसके अलावा हेल्थ एप प्रैक्टो ने डॉक्टर्स और अस्पतालों का एक लिस्ट रिलीज किया, जल जमाव वाले क्षेत्र में कैब सर्विस एप Ola फ्री सर्विसेज चला रहा है।