Move to Jagran APP

चीन की कंपनी नोएडा में बनाएगी मोबाइल बैट्री, 10000 लोगों को मिलेगा रोजगार

बैट्री बनाने की चीन की सबसे बड़ी कंपनी सनवोडा ने इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश के नोएडा से की है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 19 Apr 2017 12:00 PM (IST)
Hero Image
चीन की कंपनी नोएडा में बनाएगी मोबाइल बैट्री, 10000 लोगों को मिलेगा रोजगार

नई दिल्ली (जेएनएन)। प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया के सपने को साकार करने के लिए चीन ने भारत में मोबाइल बैट्री बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। बैट्री बनाने की चीन की सबसे बड़ी कंपनी सनवोडा ने इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश के नोएडा से की है। कंपनी ने नोएडा में 50 करोड़ रुपये का निवेश किया है। भारत में मोबाइल निर्माताओं को बैट्री की आपूर्ति यहीं से होगी। इस पहल से दस हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा।

सनवोडा ने नोएडा में बैट्री बनाने का प्लांट लगा दिया है। मई के पहले सप्ताह में उत्पादन शुरू होगा। कंपनी प्रतिवर्ष चार सौ करोड़ बैट्री का उत्पादन करेगी। पहले चरण में सात सौ लोगों को रोजगार मिलेगा और इस वर्ष के अंत तक यह संख्या दस हजार तक पहुंच जाएगी। उत्पादन शुरू करने से पहले देश के 11 लोगों को चीन में एक माह का प्रशिक्षण दिया गया है।

कंपनी के एमडी ग्रांट एक्सिया का कहना है कि भारत में अभी 30 करोड़ लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। आने वाले तीन साल में यह संख्या 60 करोड़ हो जाएगी। भारत में बढ़ते मोबाइल यूजर्स को देखते हुए यहां मोबाइल इंडस्ट्री के विस्तार की काफी संभावनाएं हैं। उन्होंने नोएडा प्लांट के बारे में बताया कि यहां बीस से तीस लोग चीन के होंगे। बाकी सभी भारतीय होंगे। अभी कच्चा माल चीन से मंगाया जाएगा और उसे यहां तैयार किया जाएगा। आने वाले दिनों में कच्चा माल भी भारत में ही तैयार करने की योजना बनाई जा रही है। कच्चा माल यहां उपलब्ध होने के बाद तैयार होने वाली बैट्री में लागत कम हो जाएगी। कंपनी के भारतीय डायरेक्टर मनोज गुप्ता और अनिल गर्ग बताते हैं कि 90 दिन में ही बैट्री का उत्पादन शुरू हो रहा है।

यह भी पढ़ें:

सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस आज भारत में होगा लॉन्च, 4 जीबी रैम और ड्यूल कैमरा होगा खासियत

Xiaomi का दमदार स्मार्टफोन Mi6 आज होगा लॉन्च, जानिए इससे जुड़ी खास बातें

मोबाइल कंटेंट भुगतान के लिए तय की गई सीमा, नहीं कर पाएंगे 20000 रुपये से ज्यादा का पेमेंट