चीनी कंपनी जियाओमी आ रहा है भारत
फ्लिपकार्ट के साथ हाथ मिला चीनी हैंडसेट निर्माता कंपनी जियाओमी जल्द ही भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में आने वाला है। अधिकांश हैंडसेट निर्माता जैसे- मोटरोला, अल्काटेल आदि कंपनियों ने भी ई-कामर्स वेबसाइट से हाथ मिलाया है।
By Edited By: Updated: Mon, 30 Jun 2014 12:40 PM (IST)
नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट के साथ हाथ मिला चीनी हैंडसेट निर्माता कंपनी जियाओमी जल्द ही भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में आने वाला है। अधिकांश हैंडसेट निर्माता जैसे- मोटरोला, अल्काटेल आदि कंपनियों ने भी ई-कामर्स वेबसाइट से हाथ मिलाया है। फ्लिपकार्ट के साथ हाथ मिला मोटरोला ने मोटो जी, मोटो एक्स व मोटो ई लांच किया व सेल्कन ने स्नैपडील के साथ मिलकर एंड्रायड किटकैट पावर्ड कैंपस ए35के लांच किया।
इस महीने के शुरुआत में जियाओमी ने भी भारत में अपने आधिकारिक वेबसाइट की शुरुआत की थी। साथ ही यह घोषणा भी किया की भारतीय स्मार्टफोन के मार्केट में अब जियाओमी का नाम भी शामिल होगा। सूत्रों के अनुसार अगले दो-तीन महीने में फ्लिपकार्ट के पार्टनरशिप के साथ जियाओमी अपने दो नए स्मार्टफोन लाने वाला है। सूत्रों के अनुसार फ्लिपकार्ट व जियाओमी के बीच समझौता अब अंतिम स्तर पर है व ऑनलाइन मार्केट में अगले महीने ही नया डिवाइस आ जाएगा। हालांकि फ्लिपकार्ट इस मुद्दे पर कमेंट करने से बच रहा है। कई अन्य चीनी कंपनी जैसे हुआवेई, जेडटीई, लिनोवो, जियोनी व ओप्पो भारतीय बाजार में अपने हैंडसेट उतार चुके हैं।
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, चीन में करीब 17 मिलियन हैंडसेट्स बिक चुके हैं। एमआइ 3, रेडमी, एमआइ वाइ फाइ और एमआइ बॉक्स इसके डिवाइस हैं। इसी साल सिंगापुर में कंपनी ने अपने उत्पादों को उतारा है। पढ़ें: जियाओमी ने उतारा रेडमी स्मार्टफोन