चीन ने किया 25 करोड़ कंप्यूटर्स पर साइबर अटैक, प्रभावित होने वाले देशों में भारत टॉप पर
रैनसमवेयर के बाद अब चीनी मालवेयर फायरवॉल ने दुनियाभर पर हमला कर दिया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन के एक मालवेयर फायरवॉल के चलते दुनियाभर के करीब 250 मिलियन यानि 25 करोड़ कंप्यूटर्स प्रभावित हुए हैं। इस वायरस से प्रभावित हुए देशों में सबसे बड़ा शिकार भारत है। वहीं, दूसरे स्थान पर ब्राजील है। आपको बता दें कि सुरक्षा फर्म चेक प्वाइंट ने इसके तेजी से फैलने की चेतावनी जारी की है। सुरक्षा फर्म चेक प्वाइंट की मानें तो इसके पीछे चीनी डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी का हाथ है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि यह वायरस किसी भी कोड को आसानी से तोड़ सकता है। इसका सीधा मतलब यह है कि यह वायरस दूर से ही फाइलें डाउनलोड करने में सक्षम है। यह फायरवॉल इस तरह बनाया गया है कि यह प्रभावित कंप्यूटर्स पर नजर रख सकता। साथ ही और ज्यादा मालवेयर को इंस्टॉल कर सकता है। ऐसे में यूजर्स की बैंकिंग डिटेल्स, पेटेंट्स और निजी जानकारी हैक होने का भी खतरा है।
वायर्ड डॉट कॉम की रिपोर्ट की मानें तो इस वायरस को ब्राउजर्स को हैक करने के लिए ही बनाया गया है। इस वायरस के जरिए डिफाल्ट सर्च इंजन को फेक सर्च इंजन में बदल दिया जाता है। एलेक्सा की तरफ से वेब ट्रैफिक डाटा के आधार पर 14 फेक सर्च इंजन्स पर चलने वाली 10,000 वेबसाइट्स से सबसे ज्यादा इंटरनल ट्रैफिक आ रहा है।
कॉरपोरेट नेटवर्क में भी प्रभावित हैं कम्यूटर्स:
चेक प्वाइंट के मुताबिक, कॉरपोरेट नेटवर्क में 5 में से 1 कम्यूटर इस मालवेयर से प्रभावित है। कहा जा रहा है कि यह वायरस कंप्यूटर्स के एक्सेस के लिए बैकडोर सॉफ्टवेयर इंस्टाल कर सकता है। यही नहीं, इस वायरस की मदद से चीनी हैकर्स किसी भी यूजर की जानकारी हैक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
भारत में जल्द लॉन्च होंगे ये शानदार स्मार्टफोन, यूजर्स को है बेसब्री से इंतजार
स्मार्टफोन का यूसेज है ज्यादा तो ये Strong बैटरी वाले 5 बजट फोन्स हैं आपके लिए
सैमसंग से लेकर एप्पल तक ये 5 स्मार्टफोन्स 2017 में अब तक बिके सबसे ज्यादा