अरे वाह! अब हाथों में पहना जाएगा मोबाइल
कभी कभी हम इतना बड़ा स्मार्टफोन ले लेते हैं कि उसे जेब में रखना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। क्या आपके साथ भी ये होता है
कभी कभी हम इतना बड़ा स्मार्टफोन ले लेते हैं कि उसे जेब में रखना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। क्या आपके साथ भी ये होता है। अगर हां, तो आपको इस समस्या से निजात दिलाने के लिए चीन की मॉक्सी ग्रुप नाम की कंपनी मैदान में उतरी है। ये कंपनी एक डिवाइस लांच करने जा रही है। ये है ऐसा मोबाइल है जिसे हाथ में घड़ी की तरह पहना जा सकेगा। जी हां, दुनिया का पहला हाथ में पहना जाने वाला मोबाइल। प्राप्त खबरों की मानें तो इस मोबाइल को इस साल के अंत में लांच किए जाने की उम्मीद है, जिसकी कीमत 51 हजार रुपये होगी। इसके साथ ही ये एक लंबा और पतला मोबाइल होगा जिसकी स्क्रीन तो ज्यादा चौड़ी नहीं होगी लेकिन इस डिवाइस में एक बड़ी सी बैटरी लगी होगी।
पढ़े, अब धड़ल्ले से करें इंटरनेट का इस्तेमाल, 93 रुपये में लें 10 जीबी डाटा का मजा
आपको बता दें कि ये दुनिया का पहला फोल्डेबल मोबाइल है जिसकी स्क्रीन अमेजॉन किंडल जैसी ई-इंक डिस्प्ले वाली होगी। वहीं, कंपनी ने बताया है कि ये फोन दूसरे मोबाइल्स की तरह नहीं होगा। इसमें बहुत ज्यादा फीचर नहीं होंगे और दिखाई गई तस्वीरों से थोड़ा अलग होगा। लेकिन कंपनी ने दावा भी किया है कि भविष्य में इस फोन को रंगीन स्क्रीन के साथ लांच किया जाएगा। प्राप्त खबरों की मानें तो इस फोन का नाम मॉक्सी फोन रखा जाएगा। इसका सबसे पहला वर्जन ब्लैक एंड व्हाइट स्क्रीन वाला होगा जो कम बैटरी पावर में काम कर सके।