Move to Jagran APP

गूगल ने पेश किया Android 8.1 OREO का डेवलपर प्रीव्यू, जानें खासियतें

अब आप एंड्रॉयड ऑरियो के नए अपडेट का डेवलपर प्रीव्यू इस्तेमाल कर सकते हैं। जानें कैसे करें डाउनलोड

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 26 Oct 2017 04:11 PM (IST)
Hero Image
गूगल ने पेश किया Android 8.1 OREO का डेवलपर प्रीव्यू, जानें खासियतें

नई दिल्ली (जेएनएन)। अमेरिकी की कंपनी गूगल ने एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो का डेवलपर प्रीव्यू उपलब्ध करा दिया है। इस अपडेट को पिक्सल और नेक्सस डिवाइसेज के लिए रोलआउट किया गया है। यह प्रीव्यू Nexus 5X, Nexus 6P, Pixel C, Pixel, Pixel XL, Pixel 2, और Pixel 2 XL के साथ कंपेटिबल है।

कैसे करें डेवलपर प्रीव्यू एक्सेस:

कंपेटिबल डिवाइसेज में दो तरह से डेवलपर प्रीव्यू को एक्सेस किया जा सकता है।

  • पहला एंड्रॉयड बीटा प्रोग्राम के जरिए ऑटोमैटिक OTA सिस्टम अपडेट में अपनी डिवाइस को एनरोल कर डेवलपर प्रीव्यू को एक्सेस किया जा सकता है। इसमें एंड्रॉयड 8.1 डेवलपर प्रीव्यू के लिए लगातार अपडेट दिए जाएंगे।
  • दूसरा डेवलपर प्रीव्यू सिस्टम इमेज को डाउनलोड कर और डिवाइस फ्लैशिंग के जरिए। ध्यान रहे OTA अपडेट्स को उन्हीं डिवाइसेज पर ऑटोमैटिकली अपडेट किया जाएगा जो मैनुअली फ्लैश की गई हैं।

एंड्रॉयड 8.1 की खासियतें:

नए अपडेट के तहत किसी भी एप की नोटिफिकेशन अलर्ट साउंड एक सेंकेड में एक बार बजने की अनुमति दी गई है। गूगल ने कहा है कि इससे नोटिफिकेशन्स के बाकी फीचर्स पर किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। वहीं, सेटिंग पेज पर एक नई नैविगेशन बार दी गई होगी जो स्क्रॉल डाउन करने पर धीमी हो जाएगी। साथ ही एंड्रॉयड सिस्टम नोटिफिकेशन्स के आइकन में भी बदलाव किए गए हैं।

इसमें एक मुख्य अपडेट ब्लूटूथ सेटिंग में आएगा। इसके तहत क्विक सेटिंग्स में बैटरी लेवल भी दिखाया जाएगा जिससे यह पता चलेगा कि जो ब्लूटूथ एक्सेसरी आपके ब्लूटूथ से कनेक्टेड है उसका बैटरी लेवल क्या है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह फीचर पिक्सल 2 के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इसके साथ ही सेटिंग पेज के ऊपर एक नई सर्च बार दी गई होगी। खबर है कि यह सर्च बार केवल पिक्सल हैंडसेट में ही दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:

ये हैं दुनिया के 10 बेहतरीन स्‍मार्टफोन्स जो आपकी लाइफ बना देंगे आसान

शाओमी ने एक महीने में की 4 मिलियन स्मार्टफोन्स की बिक्री

Samsung Galaxy S9 और S9 Plus: जानें लॉन्च डेट, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत से जुड़ी जानकारी