Move to Jagran APP

जियो का डबल धमाका, पहले के मुकाबले दे रहा दोगुना डाटा और वैलिडिटी

इस पोस्ट में हम आपको जियो के नए और पुराने पोस्टपेड प्लान्स की जानकारी देने जा रहे हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 27 Jul 2017 12:09 PM (IST)
Hero Image
जियो का डबल धमाका, पहले के मुकाबले दे रहा दोगुना डाटा और वैलिडिटी

नई दिल्ली (जेएनएन)। टेलिकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो ने फ्री प्लान्स लॉन्च कर क्रांति ला दी थी। यूजर्स को वॉयस कॉलिंग और डाटा समेत कई सुविधाएं फ्री में दी गई थी। वेलकम ऑफर से लेकर धन धना धन ऑफर कंपनी ने जियो यूजर्स को कई तोहफे दिए। वहीं, हाल ही में कंपनी ने कुछ नए पोस्टपेड प्लान्स की घोषणा की। इन प्लान्स में सबसे खास बात यह है नए प्लान्स में पुराने प्लान्स के मुकाबले दोगुना डाटा और वैधता दी जा रही है। इस पोस्ट में हम आपको जियो के नए और पुराने दोनों प्लान्स का कंपेरिजन बताने जा रहे हैं।

309 रुपये का प्लान:

पुराने प्लान के तहत यूजर्स को 30 जीबी डाटा दिया जा रहा था। इसमें 1 जीबी प्रतिदिन की लिमिट दी गई थी। इस प्लान की वैधता 30 दिन की थी। वहीं, नए प्लान में यूजर्स को 1 जीबी डेली लिमिट के साथ 60 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसकी वैधता 60 दिनों की है।

349 रुपये का प्लान:

पुराने प्लान के तहत यूजर्स को 20 जीबी डाटा दिया जा रहा था। इसमें कोई डेली लिमिट नहीं दी गई थी। इस प्लान की वैधता 30 दिन की थी। वहीं, नए प्लान में यूजर्स को बिना डेली लिमिट के 20 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसकी वैधता 60 दिनों की है।

399 रुपये का प्लान:

पुराने प्लान के तहत यूजर्स को 1 जीबी डेली लिमिट के साथ 30 जीबी डाटा दिया जा रहा था। इसकी वैधता 30 दिनों की थी। अब नए प्लान में 1 जीबी डेली लिमिट के साथ 90 जीबी डाटा 90 दिनों के लिए दिया जा रहा है।

509 रुपये का प्लान:

पुराने प्लान के तहत यूजर्स को 2 जीबी डेली लिमिट के साथ 60 जीबी डाटा 30 दिनों के लिए दिया जा रहा था। वहीं, अब नए प्लान में 60 दिनों की वैधता दी जा रही है। साथ ही 120 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसमें 2 जीबी प्रतिदिन की लिमिट दी गई है।

999 रुपये का प्लान:

पुराने प्लान में 30 दिन की वैधता के साथ 60 जीबी डाटा दिया जा रहा था। इसमें कोई डेली लिमिट नहीं थी। अब नए प्लान के तहत 60 दिनों की वैधता दी जा रही है। और 90 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इस बार भी कोई डेली लिमिट नहीं दी गई है।

वोडाफोन का नया प्लान:

इससे पहले वोडाफोन ने भी एक प्लान पेश किया था। इसके तहत यूजर्स को 244 रुपये में 1 जीबी 3जी/4जी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जाएगी। इसकी वैधता 70 दिनों की है। आपको बता दें कि यह प्लान केवल वोडाफोन से जुड़ने वाले नए यूजर्स के लिए है। ऐसे में इस प्लान का लाभ केवल पहले और दूसरे रिचार्ज पर ही उठाया जा सकता है। उपरोक्त लाभ केवल पहले रिचार्ज पर ही मिलेंगे। वहीं, अगर यूजर इसी प्लान को दोबारा रिचार्ज कराते हैं तो उन्हें सभी फायदे पहले जैसे ही मिलेंगे। केवल इस प्लान की वैधता 35 दिनों की हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:

गूगल पिक्सल और आईफोन 8 की जानकारी हुई लीक, देखें तस्वीरें

अमेजन और फ्लिपकार्ट पर शुरु होगी इन स्मार्टफोन्स की बिक्री, मिलेगा 100 जीबी तक अतिरिक्त डाटा

बजट से मिडरेंज तक के ये हैं 5000 एमएएच बैटरी से लैस टॉप 7 स्मार्टफोन्स