पोर्न देखकर कर दिया डिलीट, फिर भी पकड़े जाएंगे आप!
अगर आप भी कंप्यूटर पर पोर्न देखने के आदी है तो जरा संभल जाए! दिल्ली पुलिस अब एक ऐसे डिवाइस का इस्तेमाल करने जा रही है जो आपके डिलीट पोर्न कंटेंट को भी खोज निकालेगा।
By MMI TeamEdited By: Updated: Mon, 21 Mar 2016 12:24 PM (IST)
नई दिल्ली: अगर आप भी कंप्यूटर पर पोर्न देखने के आदी है तो जरा संभल जाए! दिल्ली पुलिस अब एक ऐसे डिवाइस का इस्तेमाल करने जा रही है जो आपके डिलीट पोर्न कंटेंट को भी खोज निकालेगा। यह सॉफ्टवेयर से लैस एक यूएसबी डिवाइस है और इसकी खासियत यह है कि इसका इस्तेमाल दिल्ली पुलिस को डेवलप देशों की पुलिस से भी आगे लाकर लाइन में खड़ा कर देगा।
पढ़े: अगर बार-बार करते हैं अपना स्मार्टफोन चेक, तो यह खबर आपके लिए है
यह डिवाइस ऐसे करेगी काम
प्राप्त खबरों के अनुसार, इस यूएसबी डिवाइस का सॉफ्टवेयर कंप्यूटर को स्कैन करके उसमंं उपलब्ध अश्लील फोटोज, वीडियोज और बातचीत का पता डिलीट होने के बाद भी लगा लेगा। इस सॉफ्टवेयर की खास बात यह है कि यह फेस, बॉडी के मसल्स, शेप्स और कर्व्स को पहचानकर उनको एनालाइज करता है,लेकिन यह सब काम इतना सफाई से करता है कि किसी व्यक्ति का कंप्यूटर स्कैन हुआ है, इसकी उसे भनक भी नहीं लगती। जिन केसों में गुपचुप सबूत जुटाने जरूरी होते हैं, उनमें इस डिवाइस की उपयोगिता बढ़ जाती है। पढ़े: अब आपका चेहरा बनेगा पासवर्ड, फेस देखते ही हो जाएगी पेमेंट
प्राप्त खबरों के अनुसार, इस यूएसबी डिवाइस का सॉफ्टवेयर कंप्यूटर को स्कैन करके उसमंं उपलब्ध अश्लील फोटोज, वीडियोज और बातचीत का पता डिलीट होने के बाद भी लगा लेगा। इस सॉफ्टवेयर की खास बात यह है कि यह फेस, बॉडी के मसल्स, शेप्स और कर्व्स को पहचानकर उनको एनालाइज करता है,लेकिन यह सब काम इतना सफाई से करता है कि किसी व्यक्ति का कंप्यूटर स्कैन हुआ है, इसकी उसे भनक भी नहीं लगती। जिन केसों में गुपचुप सबूत जुटाने जरूरी होते हैं, उनमें इस डिवाइस की उपयोगिता बढ़ जाती है। पढ़े: अब आपका चेहरा बनेगा पासवर्ड, फेस देखते ही हो जाएगी पेमेंट
इन जगहों पर काम आ सकती है यह डिवाइस
दिल्ली पुलिस इस डिवाइस को साइबर क्राइम से लड़ने के लिए खरीद रही है और इसकी बदौलत बदला लेने के लिए बनाए जाने वाले पोर्न, शिकार को ब्लैकमेल करने के लिए बनाए जाने वाले वीडियो, फोटो आदि का प्रयोग करने वाले सेक्स क्रिमनल्स को पकड़ा जा सकेगा,इतना ही नहीं पुलिस चाइल्ड सेक्स देखने वालों की भी इस डिवाइस की मदद से धरपकड़ कर सकेगी।
दिल्ली पुलिस इस डिवाइस को साइबर क्राइम से लड़ने के लिए खरीद रही है और इसकी बदौलत बदला लेने के लिए बनाए जाने वाले पोर्न, शिकार को ब्लैकमेल करने के लिए बनाए जाने वाले वीडियो, फोटो आदि का प्रयोग करने वाले सेक्स क्रिमनल्स को पकड़ा जा सकेगा,इतना ही नहीं पुलिस चाइल्ड सेक्स देखने वालों की भी इस डिवाइस की मदद से धरपकड़ कर सकेगी।