डैल ने लांच किया विश्व का पहला 17 इंच का टू इन वन लैपटॉप
कंप्यूटर टेक्नोलॉजी कंपनी डैल ने कम्प्यूटैक्स 2016 ट्रेड शो में एक नई इंस्पिरन लैपटॉप सीरीज को उतारा है, इसमें इंस्पिरन17 7000 2-in-1 लैपटॉप को शामिल किया गया है। यह विश्व का पहला 17 इंच का टू इन वन लैपटॉप है।
By MMI TeamEdited By: Updated: Thu, 02 Jun 2016 10:51 AM (IST)
कंप्यूटर टेक्नोलॉजी कंपनी डैल ने कम्प्यूटैक्स 2016 ट्रेड शो में एक नई इंस्पिरन लैपटॉप सीरीज को उतारा है, इसमें इंस्पिरन17 7000 2-in-1 लैपटॉप को शामिल किया गया है। यह विश्व का पहला 17 इंच का टू इन वन लैपटॉप है। 2016 इंस्पिरन 2-in-1लैपटॉप की सीरीज में प्रीमियम 7000 सीरीज, मेनस्ट्रीम 5000 सीरीज और एक एंट्री लेवल 3000 सीरीज को शामिल किया गया है।
पढ़े: वीडियोकॉन ने 3000 फ्री फिल्म और म्यूजिक वीडियोज के साथ लांच किया क्रिप्टन3 बजट स्मार्टफोन
डैल के वाइस प्रेसिडेंट ने बताया कि "हमारे नए इंस्पिरन टू इन वन लाइनअप से ग्राहक जहां से चाहें वहां से काम कर सकते है और जब चाहे खेल सकते है। वह जो चाहे बना सकते है, इमेजिन कर सकते है। यह टू इन वन लैपटॉप आपकी सभी जरूरतें परी करने में समर्थ है" इंस्पिरन 13, 15 और 17 इंच 7000 टू इन वन डिवाइस का डिजाइन एल्यूमिनियम का है। इसमें 6th जेनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर का विकल्प है। इस सीरीज में वाइड व्यूइंग एंगल फुल एचडी रेजोल्यूशन के साथ है, बैकलिट कीबोर्ड है और इंफ्रेर्रेड कैमरा है जोकि विंडोज हैलो पर काम करता है। Inspiron 7000 2-in-1 लैपटॉप में यूएसबी टाइप सी एडेप्टर है, जिसमें एचडीएमआई और वीजीए डिस्प्ले के लिए पोर्ट्स है। एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव को सपोर्ट करने के लिए USB 3.0 पोर्ट है, प्रिंटर्स और स्कैनर्स है। यूएस और चीन में 749 डॉलर की कीमत के साथ डैल की वेबसाइट पर इंस्पिरन 13,15 और 17 7000 टू इन वन लैपटॉप 2 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।