Infinix Zero 5 और Zero 5 Pro ऑनलाइन साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध, जानें लॉन्च ऑफर्स
अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इन लेटेस्ट स्मार्टफोन्स की बिक्री शुरू हो गई है
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर Infinix Zero 5 और Zero 5 Pro को बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इसे भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च किया गया था। Infinix Zero 5 की कीमत 17,999 रुपये है। वहीं, Zero 5 Pro की कीमत 19,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट इन फोन्स के साथ कई लॉन्च ऑफर्स भी दे रही है। इसके अलावा Gionee M7 Power को अमेजन इंडिया से 25 नवंबर से खरीदा जा सकेगा। इस फोन पर भी कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। फिलहाल ग्राहक इसे प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।
Infinix Zero 5 और Zero 5 Pro के लॉन्च ऑफर्स:एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट व डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर ग्राहकों को 10 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके साथ ही जियो यूजर्स को 100 जीबी तक अतिरिक्त 4जी डाटा दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें हर महीने 309 रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज कराना होगा। इसके अलावा पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 1,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जाएगा।
Gionee M7 Power:
अमेजन पर इस फोन की कीमत 18,269 रुपये है। 1,270 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ इसे 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर ग्राहक अपना पुराना फोन एक्सचेंज कर नया फोन लेते हैं तो उन्हें 9,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन का पेमेंट क्रेडिट कार्ड से करने पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दिया जा रहा है। वहीं, जियो यूजर्स को 100 जीबी तक अतिरिक्त 4जी डाटा दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें हर महीने 309 रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज कराना होगा।
यह भी पढ़ें:
37000 में आइफोन-7 और 33000 में वनप्लस 5T: जाने कौन ज्यादा बेहतर