नोटबंदी का असर जारी, जुलाई महीने में डिजिटल ट्रांजेक्शन का आंकड़ा 859 मिलियन के पार
जुलाई में डिजिटल ट्रांजेक्शन का आंकड़ा करीब 860 करोड़ तक पहुंच गया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। नोटबंदी के बाद से डिजिटल भुगतान (वॉलेट ट्रांजेक्शन्स और कार्ड पेमेंट्स) में तेजी से बढ़त देखी गई है। अगर आंकड़ों पर गौर किया जाए तो जून के मुकाबले जुलाई में ऑनलाइन भुगतान में 2 फीसद की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद डिजिटल ट्रांजेक्शन का आंकड़ां 859.2 मिलियन यानि करीब 860 करोड़ पहुंच गया है। यह डाटा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जारी किया है। जुलाई महीने के आधार पर देखा जाए तो ऑनलाइन लेन-देन के सभी तरीकों में तेजी देखी गई है।
वॉलेट या प्रीपेड पेमेंट में हुई वृद्धि:जुलाई में वॉलेट्स या प्रीपेड पेमेंट्स में 5 फीसद की बढ़ोतरी हुई जिसके बाद इन ऑप्शन्स के जरिए ट्रांजेकशन्स का आंकड़ा 88.7 मिलियन पहुंच गया। जो जून में 84.7 मिलियन था। हालांकि, मई में यह 91.3 मिलियन ट्रांजेक्शन्स के साथ सबसे ज्यादा रहा। सेंट्रल बैंक प्रति महीने डिजिटल ट्रांजेक्शन के आंकड़ें जारी करती है। यह आंकड़ें डिजिटल पेमेंट के सभी विकल्प जैसे कार्ड, वॉलेट, यूनिफइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) और तत्काल भुगतान प्रणाली (IMPS) पर नजर रखने में सहायता करते हैं। सेंट्रल बैंक के मुताबिक, यह नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, टॉप 4 बैंक और टॉप 8 वॉलेट कंपनियों से लिए गए अस्थायी आंकड़ें हैं।
कंसलटेंसी फर्म PwC के फिनटेक लीडर विवेक बलगावी ने कहा, “बाजार, डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए अगले कदम की प्रतिक्षा कर रहा है। ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा देने के लिए व्हाट्सएप जैसे कंपनियां, जो डिजिटल पेमेंट सिस्टम में कदम रखने के बारे में विचार कर रही हैं, मदद कर सकती हैं।” वॉलेट्स के अलावा सरकार की UPI पेमेंट प्रणाली ने भी जुलाई में 11.7 फीसद की वृद्धि की है।
यह भी पढ़ें:
स्मार्टफोन खरीदने पर डाटा और कॉलिंग फ्री, बंडलिंग ऑफर्स का कमबैक
मात्र 999 रुपये में खरीद पाएंगे शाओमी रेडमी नोट 4, जानें ऑफर से जुड़ी हर डिटेल
स्मार्टफोन बाजार में शाओमी और एलजी के हैंडसेट्स की होगी एंट्री, जानें क्या होगा खास