Move to Jagran APP

इन लेटेस्ट स्मार्टफोन्स पर उपलब्ध है 10000 रुपये से ज्यादा का ऑफर

कम कीमत में स्मार्टफोन खरीदने का यह शानदार मौका है, जानें किस फोन पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 21 Nov 2017 01:02 PM (IST)
Hero Image
इन लेटेस्ट स्मार्टफोन्स पर उपलब्ध है 10000 रुपये से ज्यादा का ऑफर

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। पिछले कुछ समय में स्मार्टफोन बाजार में हैंडसेट लॉन्च किए गए हैं। इनमें जियोनी से लेकर ओप्पो तक कई मॉडल्स शामिल हैं। ये सभी स्मार्टफोन्स ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर कम कीमत में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। अगर आप इन फोन्स को शानदार ऑफर्स के साथ खरीदना चाहते हैं तो इस खबर में हम इन डिस्काउंट्स और ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

Moto G5s Plus:

इस फोन को 1,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर 8,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है जिसके बाद फोन 7,999 रुपये में उपलब्ध होगा। साथ ही किसी भी क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर दिया जा रहा है। वहीं, जियो यूजर्स को 50 जीबी अतिरिक्त 4जी डाटा भी दिया जा रहा है।

Gionee M7 Power:

इस फोन को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 1,270 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही 9,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। वहीं, फोन एक्सचेंज कराने पर ग्राहकों को 3,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जाएगा। वहीं, जियो यूजर्स को 100 जीबी अतिरिक्त 4जी डाटा भी दिया जा रहा है।

Nokia 6:

इस फोन को 13 फीसद यानि 2,200 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कमत 17,199 रुपये है। इस फोन के साथ 7,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है जिसके बाद फोन को 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, सभी क्रेडिट कार्ड्स के साथ नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन दिया गया है।

OPPO F5:

इस फोन को 19,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ 6,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी उपलब्ध है।

Samsung On5 Pro:

उपरोक्त सभी फोन्स हाल ही में लॉन्च किए गए हैं। इस फोन को इनसे पहले लॉन्च किया गया था। इस फोन की कीमत 7,990 रुपये है। इसे 500 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 7,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर 6,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें:

पेटीएम करेगा स्मार्टफोन की सुरक्षा, पेश किया मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान

जियोनी और हुआवे के ये स्मार्टफोन्स जल्द बाजार में होंगे लॉन्च, जानें क्या होगा खास

अब रेलवे का जनरल टिकट भी घर बैठें एप के जरिए कर पाएंगे बुक