सैमसंग और ओप्पो के स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 18000 रुपये तक का ऑफर
इन तीन स्मार्टफोन्स पर फ्लैट और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है
नई दिल्ली (जेएनएन)। सैमसंग से लेकर ओप्पो तक कुछ हैंडसेट की कीमतों में कटौती की गई है। सैमसंग की बात करें तो कंपनी ने गैलेक्सी एस7 और एस7 एज की कीमत को कम किया है। सैमसंग ने इंडिपेंसडेंस सेल का आयोजन किया है। इसके तहत डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा। वहीं, ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर ओप्पो एफ3 की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। तो चलिए आपको इन ऑफर्स के बारे में बता देते हैं।
सैमसंग इंडिपेंसडेंस सेल:इस सेल के दौरान गैलेक्सी एस7 पर 4,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। साथ ही 12,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। यानि यूजर्स को पूरे 16,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। इस डिस्काउंट के बाद सैमसंग गैलेक्सी S7 की कीमत 23,400 रुपये रह जाएगी। वहीं, कैशबैक का फायदा केवल क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदने पर ही मिलेगा।
वहीं, सैमसंग Galaxy एस7 एज के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 42,900 रुपये है। इस फोन पर 8,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। 12,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट के बाद सैमसंग गैलेक्सी S7 की कीमत 23,400 रुपये रह जाएगी।
ओप्पो एफ3:
इस फोन पर 1000 रुपये की कटौती की गई है। साथ ही 17,600 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अगर यूजर एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें अतिरिक्त 5 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा।
फीचर्स:
इसमें 5.5 इंच फुल एचडी इन-सेल टीएफटी डिस्प्ले 2.5डी कवर्ड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक एमटी6750टी प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 16 और 8 मेगापिक्सल का दो फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में लगे दो सेल्फी कैमरा में से एक वाइड ऐंगल कैमरा है। इसके साथ ही स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आता है। जो ड्यूल पीडीएएफ और अपर्चर f/2.2 से लैस है। इसके साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। F3 में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें: