स्मार्टफोन्स और लैपटॉप्स पर मिल रहा है 16000 रुपये तक का बड़ा डिस्काउंट
स्मार्टफोन और लैपटॉप खरीदने के लिए यूजर्स को ज्यादा पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है। ऑनलाइन वेबसाइट्स स्मार्टफोन्स और लैपटॉप पर कई शानदार ऑफर दे रही हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। अगर आप कम कीमत में स्मार्टफोन्स और लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो यह मौका सबसे अच्छा है। दरअसल, ऑनलाइन वेबसाइट्स पर कई शानदार स्मार्टफोन्स और लैपटॉप्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट से लेकर अमेजन कंपनी आईफोन समेत कई ब्रांडेड लैपटॉप्स पर 16,000 रुपये तक का ऑफर दे रही हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन्स और लैपटॉप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
एप्पल आईफोन 6एस:
इस फोन को 32 जीबी वेरिएंट पर 22 फीसद की छूट दी जा रही है जिसके बाद इसे 40,999 रुपये खरीदा जा सकता है। इस फोन की वास्तविक कीमत 56,999 रुपये है। इस फोन पर 16,000 रुपये का ऑफर दिया जा रहा है। इस फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह ऑफर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
एचपी 15.6 इंच लैपटॉप:
इस लैपटॉप को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से 45,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस लैपटॉप पर 7,801 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह लैपटॉप इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है। इसमें 1 टीबी की हार्डडिस्क भी दी गई है। विंडोज 10 पर काम करने वाले इस लैपटॉप की कीमत 53,291 रुपये है।
लेनेवो आइडियापैड 110:
इस लैपटॉप पर अमेजन इंडिया 7300 रुपये का ऑफ दे रहा है। इसकी वास्तविक कीमत 45,290 रुपये है। डिस्काउंट के बाद इसे 37,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 15.6 की स्क्रीन दी गई है। यह लैपटॉप इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम दी गई है। साथ ही इसमें 1 टीबी की हार्डडिस्क भी दी गई है।
सैमसंग गियर एस2 सिल्वर:
गियर एस2 सिल्वर वॉच अमेजन पर 13,900 रुपये में उपलब्ध है। इसकी वास्तविक कीमत 16,900 रुपये है। इसमें सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह टाइजन ओएस पर काम करता है। यह 1 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर और 512 एमबी रैम से लैस है। यह ऑफर अमेजन पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें:
अब और भी सस्ता हो गया ड्यूल रियर कैमरा और 4GB रैम से लैस यह स्मार्टफोन