Move to Jagran APP

8000 रुपये से कम में इस दिवाली करें नया फोन अपने नाम, देखें लिस्ट

अगर आप इस दिवाली एक बजट स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ बेहतर ऑप्शन लेकर आए हैं

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Mon, 16 Oct 2017 10:00 AM (IST)
8000 रुपये से कम में इस दिवाली करें नया फोन अपने नाम, देखें लिस्ट

नई दिल्ली (जेएनएन)। दिवाली पर गिफ्ट देना तो आम है । लेकिन अगर दोस्त, परिवार या किसी खास को गिफ्ट करना है तो ऐसे कई स्मार्टफोन हैं जो आपके बजट के अंदर आ सकते हैं। आमतौर पर किसी करीबी को देने के लिए 5 से 8 हजार में दिवाली गिफ्ट आते हैं। 8000 रु के बजट में ही अगर अच्छा स्मार्टफोन गिफ्ट हो जाए तो लेने वाला भी आपको हमेशा याद रखेगा।

मार्किट में कुछ ऐसे फोन के विकल्प मौजूद हैं जो कम बजट में अच्छी स्पेसिफिकेशन्स देते हैं। आइए जानें ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में:

InFocus Turbo 5
कीमत: 7,999 रुपये

फीचर्स: इसमें 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास के साथ 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है। यह फोन गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें लिए माली टी720 एमपी1 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। इसमें फिंगरप्रिट सेंसर दिया गया है जो 0.5 सेकेंड में फोन को अनलॉक करने का दावा करता है। कंपनी के मुताबिक, फिंगरप्रिंट सेंसर में सेल्फी और फ्लैशलाइट के लिए शॉर्टकट दिया गया है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश से लैस 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके दोनों ही सेंसर एफ/2.2 अपर्चर से लैस हैं। इसमें 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि यह बैटरी पूरी तरह से चार्ज होने के बाद दो दिन तक चल सकती है।

Redmi 4A
कीमत: 5999 रुपये

फीचर्स: शाओमी रेडमी 4A की कीमत 5,999 रुपये है और भारत में यह ग्रे, गोल्ड व रोज गोल्ड कलर में उपलब्ध है। रेडमी 4A में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है। इसमें 1.4ghz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोससर के साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 308 GPU दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 2 GB की रैम दी गई है। इसके अलावा फोन में 16 GB इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 GB तक बढ़ाया जा सकता हैं।

फोन के कैमरे की बात करें तो रेडमी 4A में PDAF, 5 लेंस-सिस्टम और अपर्चर f/2.2 के साथ 13MP का रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए अपर्चर f/2.2 के साथ 5MP फ्रंट कैमरा है।

Moto C Plus
कीमत 6,999 रुपये

फीचर्स: इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1280 x 720 है। यह फोन 64 बिट क्वाड-कोर मीडिया-टेक प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह फोन गूगल एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। साथ ही 4जी कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करेगा।

Panasonic P99
कीमत 7,490 रुपये

फीचर्स: इसमें 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1280 है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन ड्यूल सिम और 4जी VoLTE सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Coolpad Mega 3:
कीमत- 6,999 रुपये

फीचर्स: यह स्मार्टफोन तीन सिम कार्ड को सपोर्ट करता है। इस 4जी फोन में 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। यह फोन 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर एमटी6737 चिपसेट और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे 64 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल के रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Lyf Water 7S:
कीमत- 7,999 रुपये

फीचर्स: इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Karbonn Aura Note 4G:
कीमत- 6,490 रुपये

फीचर्स: कंपनी का यह पहला फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला हैंडसेट है। इसमें 5.5 इंच का आईपाएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। साथ ही 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है। कैमरा की बात करें तो इसमें 8 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।

यह भी पढ़ें:

खरीदना चाहते हैं Slim स्मार्टफोन तो ये हैं 20000 रूपए से सस्ते स्मार्टफोन

2020 में फोल्डेबल OLED स्क्रीन के साथ आ सकता है आईफोन

फेस्टिव सीजन मोबाइल यूजर्स इन बातों का रखें ख्याल, नहीं तो कट जाएगा बैलेंस