Move to Jagran APP

फेसबुक पर भूलकर भी यह शेयर न करें, साबित हो सकता है खतरनाक

अक्सर हम अपनी जिंदगी से जुडी छोटी बड़ी बातों को फेसबुक पर शेयर करते हैं

By MMI TeamEdited By: Updated: Thu, 31 Dec 2015 11:14 AM (IST)
Hero Image

अक्सर हम अपनी जिंदगी से जुडी छोटी बड़ी बातों को फेसबुक पर शेयर करते हैं| आप कहीं घूमने जा रह हैं तो अच्छी बात है, लेकिन उस समय फेसबुक पर अपने बोर्डिंग पास की तस्वीर डालना खतरनाक साबित हो सकता है। फेसबुक पर शेयर की गई इस तस्वीर की मदद से कोई आपके बारे में बहुत अहम जानकारियां जुटा सकता है।

पढ़ें, नए साल में फेसबुक के इन 11 फीचर्स का उठाएं फायदा

साइबर क्राइम के एक्सपर्ट ब्लॉगर के मुताबिक एयरप्लेन के बोर्डिंग पास के बारकोड में इनफार्मेशन रहती है। उन्हें एक ऐसी साइट मिली, जो ट्रिप के बारे में बहुत सारी जानकारी डीकोड कर सकती थी। इस सूचना में पैसंजर का नाम, फ्रिक्वेंट फ्लायर नंबर और अन्य निजी जानकारियां थीं। वेबसाइट पर जाकर और पैसेंजर का लास्ट नाम डालने पर बारकोड को एनकोड किया जा सकता है। जिससे पूरे अकाउंट का एक्सेस किया जा सकता है।
इससे एक फ्लाइट ही नहीं, बल्कि हर उस फ्लाइट के बारे में जाना जा सकता है जिससे भविष्य में व्यक्ति सफर करने वाला है। यह सब उसके फ्रिक्वेंट फ्लायर नंबर से पता चल सकता है।