मात्र 888 रुपये वाले Docoss X1 स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे है, तो जान लें ये बातें
देश का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Docoss X1 मात्र 888 रुपये में डोकॉस मल्टीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने लांच कर दिया है। इसकी बुकिंग 27 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। अगर आप भी खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिए ये बातें जानना जरूरी है
By MMI TeamEdited By: Updated: Thu, 28 Apr 2016 11:33 AM (IST)
देश का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Docoss X1 डोकॉस मल्टीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने लांच कर दिया है। इसकी बुकिंग 27 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। इस डिवाइस को कंपनी की वेबसाइट और एसएमएस के द्वारा बुक किया जा सकता है। अगर आप भी खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिए ये बातें जानना जरूरी है:
पढ़े: ये है देश का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, कीमत मात्र 888 रुपये, ऐसे करें बुक
1. डोकॉस एक्स स्मार्टफोन में 4 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है। 2. यह एंड्रायड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
3. डोकॉस डुअल सिम है और 3जी नेटवर्क पर भी काम करता है। 4. इस स्मार्टफोन में 3गीगाहर्ट्ज डुअल कोर कॉर्टेक्स ए7 प्रोसेसर उपलब्ध है।
5. फोन में 1जीबी रैम है, जिसके कारण यह अच्छा परफॉर्म करता है। इसमें व्हाट्स एप, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम इत्यादि सभी एप आसानी से काम करेंगे। 6.डोकॉस की इंटरनल मैमोरी 4 जीबी है, लेकिन इसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 7.इस हैंडसेट में रियर कैमरा 2.0 एमपी है और फ्रंट कैमरा 0.3 एमपी है। पढ़े: माइक्रोसॉफ्ट का धमाकेदार ऑफर, Lumia 950 स्मार्टफोन मिल रहा है बिल्कुल फ्री