Move to Jagran APP

यहां से फ्री में मिलेगा एंटीवायरस, अब नहीं रहेगी वायरस/प्राइवेसी अटैक की चिंता

जब भी आप अपने कंप्यूटर में इंटरनेट चलाते हैं तो आपकी प्राइवेसी को काफी खतरा होता है। Malicious फाइल्स से कंप्यूटर में वायरस आने का खतरा हमेशा ही बना रहता है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Sat, 13 Aug 2016 02:00 PM (IST)

जब भी आप अपने कंप्यूटर में इंटरनेट चलाते हैं तो आपकी प्राइवेसी को काफी खतरा होता है। Malicious फाइल्स से कंप्यूटर में वायरस आने का खतरा हमेशा ही बना रहता है। ऐसे में अगर आपके कंप्यूटर में एंटीवायरस न हो तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जैसे वायरस अटैक से कंप्यूटर की फाइल्स करप्ट हो जाती हैं या फिर कंप्यूटर की हार्डडिस्क भी खराब हो सकती है।

इसी के चलते हम आपके लिए लाएं हैं कुछ एंटीवायरस की जानकारी जिन्हें आप अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं वो भी बिल्कुल फ्री।

1- Avira Free Antivirus

आज तक इस एंटीवायरस को 477 मिलियन लोगों ने इंस्टॉल किया है। ये एंटीवायरस इस्तेमाल करने में काफी आसान है। इससे आपके पास ज्यादा अलर्ट नहीं आते हैं। ये सॉफ्टवेयर खुद से ही अनवॉटेड एप्स को डिटेक्ट कर लेता है। इसके अलावा ये वैकल्पिक ब्राउजर एक्सटेंशन के साथ आता है जो कि ऑनलाइन आपकी साइट्स को ट्रैक होने से बचाता है।

2- Bitdefender Antivirus Free Edition

ये एक बेहतरीन सॉफ्टवेयर है। इस सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने से आपके पास बेकार की नोटिफिकेशन नहीं आएंगी। ये सॉफ्टवेयर खुद ही वायरस को डिटेक्ट कर डिलीट करता है। ये एक एड फ्री सॉफ्टवेयर है। इस सॉफ्टवेयर से आपका कंप्यूटर स्लो भी नहीं होगा।

3- AVG AntiVirus Free 2016

ये सॉफ्टवेयर यूजर के लिए इस्तेमाल करने में आसान और रीमोट एक्टिवेटेड स्कैन्स से लैस है। इसमें एक कमी ये है कि ये सॉफ्टवेयर वो जानकारी भी देता है जो शायद यूजर को नहीं जाननी होती। इस एंटीवायरस का स्कैनर हर लिंक और डाउनलोडेड फाइल को चेक करता है।

4- Avast Free Anti-Virus 2016

मालवेयर और वायरस प्रोटेक्शन से लैस ये सॉफ्टवेयर आपके होम नेटवर्क की भी सिक्योरिटी करता है। ये एक फ्री सॉफ्टवेयर है जो आपके कंप्यूटर को मालवेयर और वायरस से सुरक्षित करता है। ये सॉफ्टवेयर आपके पीसी और होम नेटवर्क को ऑनलाइन अटैक्स से सुरक्षित रखने में सक्षम है।

5- Ad-Aware Free Antivirus+

ये एक ऑनलाइन सिक्योरिटी टूल किट है जो कि आपकी जरुरी चीजों की फाइल्स या डॉक्यूमेंट्स को को सुरक्षित रखने में सक्षम है। अगर आप अपने कंप्यूटर पर गेम खेल रहे होते हैं तो आपको किसी भी तरह का कोई लिंक रिसीव नहीं होगा। किसी भी तरह के अननोन लिंक या साइट को आपकी जानकारी हासिल करने से रोकने में ये टूलकिट सक्षम है।

यह भी पढ़े,

लाइफ विंड 3 और फ्लेम 8 4G बजट स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध

एपल ऑफर! सिर्फ बताएं कौन से कलर का आईफोन है पसंद और फ्री में ले जाएं आईफोन 7

अरे वाह! अब एटीएम से कैश ही नहीं पिज्जा भी मिलेगा