पानी में गिरने के बाद भी स्मार्टफोन रहेगा सुरक्षित, ये है तरीका
अगर पानी में आपका मोबाइल गिर जायें तो जानिए क्या करें
नई दिल्ली (जेएनएन)। इस मशीनी युग में हर व्यक्ति का सुकून आराम तो कहीं जैसे खो गया है। बस लगातार भागते-भागते ही दिन बीत जाता है। सुबह उठने के साथ ही टेंशन का दौर चलता रहता है। ऐसे में मोबाइल के मिलने से जहां एक और हमें आराम मिला तो दूसरी तरफ हमारी मुसीबतें भी बढ़ गयी । मोबाइल को हमेशा साथ रखना अब हमारी जरूरत बन गयी है, ऐसे में कभी-कभी मोबाइल हाथ से छूट जाता है और पानी में भी गिर जाता है या बारिश में भीग जाता है और लगता है कि बस सब कुछ खत्म लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं कि अगर पानी में आपका मोबाइल गिर जायें तो क्या करें।
1. स्मार्टफोन को रखें राइस बैग में
एयरटाइट कंटेनर या जिपलॉक बैग लें। उसे कच्चे चावल से भर दें। अपने फोन को चावल के बीच में रखें। जिपलॉक बैग कंटेनर को टाइट बंद कर दें और सूखी जगह पर रख दें। आप चावल की जगह ओटमील या सिलिका जेल पैक्स भी यूज कर सकते हैं।
2. ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर ले जाएं
अगर आपका फोन सभी तरीको को अपनाने के बाद भी काम न करे तो उसे ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर ले जाएं। वॉटर से डैमेज को स्मार्टफोन की स्टैंडर्ड वॉरंटी में कवर नहीं किया जाता है।
3. फोन को सूखे कपड़े से लपेट कर रखें
फोन के पार्टस से पानी की बूंदे निकालने के लिए फोन को सावधानी के साथ झकझोरें। इसके बाद फोन को सूखे कपड़े, टॉवल, टॉयलट पेपर या पेपर नैपकिन से अच्छी तरह पोछें।
4. फोन को सुखाने के लिए करे वेक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल
भूलकर भी इस समय अपने फोन पर हेयर ड्रायर का प्रयोग ना करें। वरना हवा से फोन के जिन पार्ट्स में पानी नहीं गया है, वहां भी पानी पहुंचा देगा। इसके साथ ही इसकी गर्म हवा से फोन के कुछ पार्ट्स पिघल भी सकते हैं। फोन के पानी को हटाने के लिए आप वेक्यूम क्लीनर का भी प्रयोग कर सकते हैं। लगभग 20 मिनट तक आप ऐसा कर सकते हैं।
5. फोन स्विच ऑफ करें
हो सकता है कि फोन जब पानी में गिरा हो तो पावर ऑन रही हो। ऐसे में उसे पानी से निकालते ही स्विच ऑफ करें। ऐसा करने से शॉर्ट सर्किट होने का खतरा नहीं होगा।