Move to Jagran APP

LG से लेकर Oneplus तक इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 16000 रुपये तक का ऑफर

इस खबर में हमने 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बताया है जिन्हें भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 25 Sep 2017 11:30 AM (IST)
Hero Image
LG से लेकर Oneplus तक इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 16000 रुपये तक का ऑफर

नई दिल्ली (जेएनएन)। इस दिवाली अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ई-कॉमर्स कंपनियां स्मार्टफोन्स पर कई शानदार ऑफर्स दे रही हैं। फ्लैट डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के साथ हैंडसेट्स को कम कीमत में खरीदा जा सकता है।

LG Q6:

इस फोन की वास्तविक कीमत 16,990 रुपये है। इसे 2,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 14,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही इस पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके लिए ग्राहकों को 1,249 रुपये की प्रति महीने की 12 ईएमआई देनी होंगी। यही नहीं, इस फोन पर 10,000 रुपये से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

Xiaomi Redmi 4:

इस फोन को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही इस पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर ग्राहक अपना पुराना फोन देकर यह फोन लेते हैं तो उन्हें 9,000 रुपये से ज्यादा तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा।

Lenovo K8 Note:

इस फोन को 13,999 रुपये में खरीद जा सकता है। साथ ही अगर ग्राहक चाहें तो इसे 666 रुपये की प्रति महीने ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को 10,000 रुपये से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

Moto G5 Plus:

इस फोन की वास्तविक कीमत 16,999 रुपये है। इसे 2,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यही नहीं, इस फोन पर ईएमआई ऑफर भी उपलब्ध है। साथ ही 14,000 रुपये से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर ग्राहक एक्सिस बैंक का बज क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 5 फीसद तक का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा।

OnePlus 3T:

इस फोन को 4,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 25,999 रुपये में खरीद जा सकता है। इस फोन की वास्तविक कीमत 29,999 रुपये है। साथ ही इस पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी उपलब्ध है। अगर ग्राहक अपना पुराना फोन देकर यह फोन लेते हैं तो उन्हें 10,000 रुपये से ज्यादा तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

ऑनलाइन सेल में भारी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं वायरलेस हेडफोन

साल 2017 के बेस्ट ड्यूल रियर कैमरा स्मार्टफोन, कीमत 20,000 रु से कम

फेस्टिव सेल: 16000 रुपये तक के डिस्काउंट पर उपलब्ध हैं ये स्मार्टफोन्स