इन प्रोडेक्ट्स पर दिया जा रहा है 8500 रुपये से भी ज्यादा का डिस्काउंट
फेस्टिव सीजन के चलते कई ऑफर्स मार्केट में धूम मचा रहे हैं। आज हम आपके लिए कई अलग-अलग प्रोडेक्ट के डिस्काउंट लाएं हैं
फेस्टिव सीजन के चलते कई ऑफर्स मार्केट में धूम मचा रहे हैं। आज हम आपके लिए कई अलग-अलग प्रोडेक्ट के डिस्काउंट लाएं हैं। इन प्रोडेक्ट्स पर 8500 रुपये से भी ज्यादा का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये ऑफर अलग-अलग ई-कॉमर्स साइट्स पर उपलब्ध हैं जैसे अमेजन, स्नैपडील, पेटीएम आदि। तो चलिए आपको इन ऑफर्स के बारे में बता देते हैं।
1- Sennheiser HD380 Proइन हैडफोन्स पर भारी-भरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस हैडफोन की वास्तविक कीमत 12,065 रुपये है जो डिस्काउंट के बाद महज 5,873 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस हैडफोन पर 6000 रुपये से भी ज्यादा का डिस्काउंट दिया जा रहा है। आप इस हैडफोन को खरीदने के लिए R25 कूपन कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके तहत आपको 25 फीसदी का पेटीएम कैशबैक मिलेगा। आपको बता दें कि 5,873 रुपये कैशबैक के बाद की कीमत है। इस हैडफोन पर 2 साल की वारंटी दी जा रही है। ये ऑफर पेटीएम पर उपलब्ध है।
2. Apple Mac Mini (MGEN2HN/A)
एपल का मैक सिस्टम काफी बेहतर है। पेटीएम इस प्रोडेक्ट पर 12 फीसदी का कैशबैक दे रहा है। इस मैक मिनी की वास्तविक कीमत 49,990 रुपये है जो अब 43783 रुपये में दिया जा रहा है। इस सिस्टम पर 7000 रुपये से भी ज्यादा का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये ऑफर भी पेटीएम पर उपलब्ध है। ये सिस्टम इंटेल डुअल-कोर आई5 और 8जीबी रैम से लैस है। ये सिस्टम एक टीबी की हार्ड ड्राइव और दो डिस्पले के साथ आता है।
3. Lenovo G50-80 laptop
15.6 इंच का Lenovo G50-80 (80E502Q6IH) लैपटॉप पर भी छूट दी जा रही है। इसकी वास्तविक कीमत 35,390 रुपये है जो छूट के बाद 29,353 रुपये में दिया जा रहा है। ये ऑफर स्नैपडील पर उपलब्ध है। ये लैपटॉप इंटेल कोर आई3 प्रोसेसर, 4जीबी रैम, 1टीबी हार्डड्राइव से लैस है।
4. JBL SoundFly with AirPlay
अगर आप आईओएस या मैक यूजर हैं तो ये ये स्पीकर्स आपके लिए बेहतरीन प्रोडेक्ट है। इस स्पीकर की वास्तविक कीमत 12,490 रुपये है जो कि 4,899 रुपये में दिया जा रहा है। ये ऑफर अमेजन पर प्राइम शिपिंग के साथ उपलब्ध है। इस प्रोडेक्ट पर 7000 रुपये से भी ज्यादा का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
5. LG CM2540 Bluetooth speaker
ये ब्लूटूथ स्पीकर आपके लिए बेहद काम की चीज साबित हो सकती है। ये 15,990 रुपये में लांच किया गया था जिसकी कीमत 6,994 रुपये कर दी गई है। ये ब्लूटूथ स्पीकर अलार्म का भी काम करता है। इसके अलावा आप इसे अपने स्मार्टफोन और टैबलेट से अटैच कर सकते हैं। ये ऑफर tata cliq पर दिया जा रहा है। इस प्रोडेक्ट पर 8500 हजार से भी ज्यादा का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
यह भी पढ़े,
अरे वाह! यहां मिलेगी फ्री वाइ-फाइ सर्विस, धड़ल्ले से करें यूज
केवल 5 आसान स्टेप्स में इस तरह रिलायंस जियो 4जी सिम हो जाएगी आपकी