भारत में जल्द दस्तक देगी 5G तकनीक, एरिक्सन ने IIT दिल्ली के साथ की साझेदारी
अब भारत में मोबाइल नेटवर्क अगले स्तर पर जाने की तैयारी में है। खबरों की मानें तो जल्द ही भारत में 5G तकनीक दस्तक दे सकती है
नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय टेलिकॉम बाजार में कंपनियां 4जी नेटवर्क पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं। यूजर्स को इंटरनेट और बेहतर वॉयस-वीडियो क्वालिटी देने के लिए कंपनियां 4जी बैंड को तेजी से बढ़ाने करने में लगी हुई हैं। इसी बीच एक ऐसी खबर आ रही है जिसे सुनकर आप बेहद खुश हो जाएंगे। दरअसल, अब भारत में मोबाइल नेटवर्क अगले स्तर पर जाने की तैयारी में है। खबरों की मानें तो जल्द ही भारत में 5G तकनीक दस्तक दे सकती है। स्वीडन की दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी एरिक्सन ने भारत में 5जी तकनीक लाने के लिए आईआईटी दिल्ली से साझेदारी की है। कंपनी ने कहा, ‘‘एरिक्सन और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-दिल्ली (आईआईटी दिल्ली) ने ‘भारत के लिए 5जी’ तकनीक लाने के लिए समझौता किया है।’’
एरिक्सन और आईआईटी-दिल्ली ने मिलाया हाथ:
एरिक्सन और आईआईटी-दिल्ली 5जी तकनीक के लिए एक एक्सीलेंस सेंटर बनाएंगे, जहां 5जी का परिक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही आईआईटी-दिल्ली में एक इंक्यूबेशन सेंटर की भी स्थापना की जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, 5जी के परिक्षण की पहली सीरीज 2017 की दूसरी छमाही में शुरु की जाएगी। वहीं, 2020 तक 5जी को कॉमर्शियल तौर पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद लगाई जा रही है।
एयरटेल और बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को 5G नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नोकिया के साथ मिलकर एक नई रणनीति तैयार कर रहे हैं। फिनलैंड की कंपनी ने इसके लिए हाल ही में एयरटेल और बीएसएनएल के साथ मेमोरैंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MOU) पर दस्तखत किए हैं। नोकिया के मार्किट हेड (इंडिया) संजय मलिक ने बताया, 'इन MOU का मकसद यहां 5G लाना है। उसके लिए किन चीजों की जरूरत है, यह देखा जाएगा। उन एप्लिकेशन की पहचान की जाएगी, जो टारगेट ऑडियंस के काम आ सकते हैं। यह 5G में एंट्री के लिए शुरुआती कामकाज है।'
यह भी पढ़ें:
जल्द आपका स्मार्टफोन होगा बिना चार्जर के चार्ज, ये है तकनीक
वोडाफोन लाया धमाकेदार ऑफर, यूजर्स को मिलेगा 9 जीबी 4जी डाटा रोजाना