Move to Jagran APP

इंटरनेट की जंग: jio ने दिया फ्री 4जी, तो Airtel लाया यूरोप जैसी स्पीड वाला ब्रॉडबैंड

रिलायंस जिओ के आने के बाद सभी टेलिकॉम कंपनियों के बीच प्राइस वार छिड़ चुका है। ग्राहकों के लिए मोबाइल डाटा के बाद ब्रॉडबैंड के भी जबरदस्त प्लान लॉन्च किए जा रहे हैं

By MMI TeamEdited By: Updated: Tue, 17 Jan 2017 10:30 AM (IST)
इंटरनेट की जंग: jio ने दिया फ्री 4जी, तो Airtel लाया यूरोप जैसी स्पीड वाला ब्रॉडबैंड

नई दिल्ली। इंटरनेट की दुनिया में रिलायंस जिओ की एंट्री के बाद से टेलिकॉम कंपनियों में जंग छिड़ी है और इसका फायदा आम जनता को मिल रहा है। मोबाइल डाटा के बाद ब्रॉडबैंड को लेकर ऐसा ही होने जा रहा है।रिलायंस जिओ ने जहां हाई-स्पीड इन-होम ब्रॉडबैंड के लिए तीन बड़े शहरों- मुंबई, पुणे और चेन्नई में पायलट सर्विसेज शुरू की हैं। वहीं अब सुनील मित्तल की कंपनी भारती एयरटेल ने वी-फाइबर के जरिये ब्रॉडबैंड सेवा देना शुरू किया है।

एयरटेल प्रवक्ता के मुताबिक, वी-फाइबर यूरोपियन स्टैंडर्ड विक्टोराइजेशन तकनीक है, जिसकी मदद से वाइ-फाइ या मल्टी-डिवाइस के जरिये 100 एमबीपीएस तक की इंटरनेट स्पीड हासिल की जा सकती है। इसके लिए कंपनी ने अपनी फिक्स्ड लाइन के विस्तार का काम तेज कर दिया है।

यहां उपलब्ध है यह सेवा:

वी-फाइबर के जरिए हाईस्पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट उपलब्ध करने की सुविधा इन शहरों में उपलब्ध है - चेन्नई, मुंबई, पुणे, बेंगलुरू, हैदराबाद, अहमदाबाद, इंदौर, भोपाल।

यह है JIO की योजना:

इससे पहले रिलायंस जिओ ने भी फायबर-टू-द-होम (FTTH) नेटवर्क के जरिए ब्रॉडबैंड इंटरनेट की शुरुआत की है। यहां 31 मार्च तक फ्री सर्विस दी जा रही है। इसके तहत चेन्नई, पुणे और मुंबई के चुनिंदा इलाकों में 100 एमबीपीएस डाटा स्पीड दी जा रही है।