Move to Jagran APP

इमरजेंसी में टेंशन नहीं! अब बिना पैनिक बटन के नहीं बिकेगा कोई मोबाइल

अगर आप किसी मुसीबत में फंस जाएं तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं क्योंकि अब बिना पैनिक बटन के मोबाइल फोन नहीं बिकेंगे।

By MMI TeamEdited By: Updated: Tue, 26 Apr 2016 07:07 PM (IST)
Hero Image

अगर आप किसी मुसीबत में फंस जाएं तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं क्योंकि अब बिना पैनिक बटन के मोबाइल फोन नहीं बिकेंगे। टेलिकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, इसके तहत किसी भी परेशानी में फंसने पर यूजर्स पैनिक बटन का इस्तेमाल कर सकेंगे और इसलिए अगले साल 1 जनवरी 2017 से प्रत्येक मोबाइल फोन में पैनिक बटन जरूरी कर दिया जाएगा। यूजर्स अपने स्मार्टफोन में '5' या '9' नंबर को दबाकर संकट की स्थिति में मदद ले सकेंगे। अगर फोन में यह सुविधा नहीं है तो पावर बटन तीन बार दबाकर भी इमरजेंसी में कॉल की जा सकेगी।

पढ़े: फ्री में किसी भी मोबाइल नंबर पर ऐसे करें बात, न इंटरनेट न एप की जरूरत

गौरतलब है देश में चर्चित निर्भया गैंगरेप केस के बाद स्मार्टफोन में इस प्रकार की किसी सुविधा को लाने की कवायद की जा रही थी।

ऐसे करेगा पैनिक बटन काम
1. आपके पास स्मार्टफोन है और आप किसी परेशानी में फंस गए तो सबसे पहले इमरजेंसी बटन दबाना होगा।

2. अगर फोन में इमरजेंसी बटन नहीं है तो पावर बटन को तीन बार प्रैस करके इसका इस्तेमाल कर सकते है।

3. यूजर को स्मार्टफोन कीपैड पर '5' या '9' नंबर के बटन को दबाकर कॉल करनी होगी।


क्यों जरूरी बनाया गया पैनिक बटन को
1. पैनिक बटन को लाने का प्रमुख उद्देश्य महिलाओं की सिक्योरिटी है।

2. मोबाइल में पैनिक बटन जरूर होना चाहिए, यह बात इंडियन वायरलेस टेलिग्राफी एक्ट 1993 के तहत यह बात कही गई है।

3. बतौर टेलिकॉम मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद "टेक्नोलोजी का अर्थ है जिंदगी सुविधाजनक और बेहतर बनें और इसका बेहतर उपयोग हम तभी कर सकेंगे जब महिलाओं की सुरक्षा के लिए इसका इस्तेमाल हो"

पढ़े: आप सोच भी नहीं सकते आपकी तस्वीरों का कैसे हो सकता है इस्तेमाल!

4. रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा हमने निर्णय लिया है कि 1 जनवरी 2017 से कोई फोन बिना पैनिक बटन के नहीं बिकेगा।

इस बाबत इंडियन सेल्युलर एसोसिएशन के नेशनल प्रेसिडेंट पंकज महेंद्रू ने कहा कि महिलाओं को सुरक्षा देने के सरकार के फैसले पर पूरी टेलिकॉम इंडस्ट्री और स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां व सर्विस प्रोवाइडर पूरी तरह से सरकार के साथ है।