बंपर धामाका! इस स्मार्टफोन पर मिल रहा है 23500 रुपये तक का डिस्काउंट
नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में तो सब सोचते हैं लेकिन आजकल अच्छा और दमदार स्मार्टफोन लेने के लिए कीमत ज्यादा चुकानी पड़ती है
नई दिल्ली। नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में तो सब सोचते हैं लेकिन आजकल अच्छा और दमदार स्मार्टफोन लेने के लिए कीमत ज्यादा चुकानी पड़ती है। अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आप दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन नहीं खरीद पाते। ऐसे में हम आपके लिए एक ऑफर लेकर आए हैं जिसके तहत ग्राहक कम कीमत में बेहतर स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। दरअसल, ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर एक शानदार ऑफर चल रहा है जिसके जरिए ग्राहक Honor 8 स्मार्टफोन महज 6500 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर 23500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। तो चलिए आपको बता दें कि आप इस ऑफर का लाभ कैसे उठा सकते हैं।
कैसे उठाएं ऑफर का लाभ?1. इसके लिए आपको सबसे पहले फ्लिपकार्ट पर जाना होगा। फिर सर्च बार में Honor 8 टाइप करें।
2. जैसे ही सर्च रिजल्ट ओपन होंगे आपके सामने कई ऑफर आ जाएंगे। उनमें से आपको पहला ऑफर सेलेक्ट करना है। यहां से आप इस फोन को खरीद सकते हैं।
3. यहां आपको एक्सचेंज का ऑप्शन मिलेगा जिसे आपको क्लिक करना है।
4. Buy Now करने से पहले आप अपने एरिया का पिन कोड डालकर चेक करें कि आपके एरिया में एक्सचेंज ऑफर/डिलीवरी उपलब्ध है या नहीं।
5. आप सीधे नीचे दिए लिंक पर भी जा सकते हैं जिससे आप सीधे उस पेज पर पहुंच जाएंगे जहां ऑफर दिया गया है।
https://www.flipkart.com/honor-8/p/itmemajvjnrnn8pd?pid=MOBEM38ESXH5WDFF&srno=s_1_1&otracker=search&lid=LSTMOBEM38ESXH5WDFFDTDEE3&qH=e4ef9e8f70390f9b
तो देखा आपने महज 4 स्टेप्स में ये फोन आपका हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज अमाउंट की कीमत आपके पुराने फोन की मौजूदा हालत पर निर्भर होगी।
Honor 8 के फीचर्स:
इसमें 5.2 इंच की फुल एचडी 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दी गई है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920 x 1080 है। ये फोन ऑक्टा-कोर किरीन 950 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। Honor 8 में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल टोन एलईडी फ्लैश, लेजर ऑटोफोकस, अपर्चर एफ/2.2 और 6पी लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
दुनिया पहला टैंगो स्मार्टफोन लेनोवो फैब 2 प्रो बिक्री के लिए उपलब्ध, जानें खासियत