Move to Jagran APP

Excitel ब्रॉडबैंड लाया मालामाल ऑफर, 795 रुपये में 100 एमबीपीएस स्पीड में अनलिमिटेड डाटा

कंपनी ने हैदराबाद में वेलकम ऑफर पेश किया है। आपको बता दें कि कंपनी ने सबसे पहले अपनी सर्विस दिल्ली में शुरु की थी

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 10 May 2017 03:21 PM (IST)
Hero Image
Excitel ब्रॉडबैंड लाया मालामाल ऑफर, 795 रुपये में 100 एमबीपीएस स्पीड में अनलिमिटेड डाटा

नई दिल्ली (जेएनएन)। हर यूजर चाहता है कि उसे सर्विस प्रोवाइडर द्वारा बेहतर स्पीड दी जाए लेकिन FUP के चलते ऐसा नहीं हो पाता है। FUP लिमिट को इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर प्लान में एक निश्चित डाटा के बाद स्पीड को कम कर देती है। इस परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए एक नई कंपनी एक्सीटेल ब्रॉडबैंड ने अपनी सर्विसेस का विस्तार हैदराबाद में भी किया है। कंपनी ने हैदराबाद में वेलकम ऑफर पेश किया है। आपको बता दें कि कंपनी ने सबसे पहले अपनी सर्विस दिल्ली में शुरु की थी।

ट्रूली अनलिमिटेड प्लान:

इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड इंटरनेट दिया जाएगा जिसमें FUP लिमिट नहीं होगी। यूजर्स बिना किसी लिमिट के जी भर कर इंटरनेट डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह ऑफर हैदराबाद में 31 जुलाई तक उपलब्ध है। इसके तहत सभी ब्रॉडबैंड प्लान्स पर 200 रुपये की छूट दी जाएगी।

तीन प्लान्स हैं उपलब्ध:

50 एमबीपीएस स्पीड के साथ 695 रुपये का प्लान (हैदराबाद में 31 जुलाई तक 495 रुपये)
75 एमबीपीएस स्पीड के साथ 845 रुपये का प्लान (हैदराबाद में 31 जुलाई तक 645 रुपये)
100 एमबीपीएस स्पीड के साथ 995 रुपये (हैदराबाद में 31 जुलाई तक 795 रुपये)

नहीं होंगे छिपे हुए चार्ज:

कंपनी ने दावा किया है कि प्लान्स की कीमत के अलावा किसी तरह के छिपे हुए चार्ज नहीं लिए जाएंगे। यही नहीं, अगर यूजर को सर्विस पसंद नहीं आती है तो वो पहले महीने के दौरान ही सब्सक्रिप्शन को बंद कर सकता है। इस स्थिति में कंपनी यूजर का पूरा पैसा वापस कर देगी। हाई-स्पीड अनलिमिटेड डाटा देने के लिए, कंपनी ने डार्क फाइबर का इस्तेमाल किया है, जो 10 से 100 गीगाबिट प्रति सेकेंड की स्पीड देता है।

यह भी पढ़ें:

अमेजन ग्रेट इंडियन सेल में इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट और कैशबैक

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 भारत में जल्द देगा दस्तक, 5जी तकनीक पर करेगा काम

Reliance Jio का धमाकेदार ऑफर, 3 महीने तक मिलेगा 100Mbps के साथ 100GB डाटा फ्री