अब विंडोज फोन 8 पर फेसबुक मैसेंजर
पिछले हफ्ते स्पेन के बार्सिलोना में हुए इंटरनेशनल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2014 में विंडोज फोन के वीपी ने ऐलान किया था कि जल्द ही विंडोज फोन पर फेसबुक मैसेंजर एप उपलब्ध होगी।
By Edited By: Updated: Tue, 18 Mar 2014 01:38 PM (IST)
नई दिल्ली। पिछले हफ्ते स्पेन के बार्सिलोना में हुए इंटरनेशनल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2014 में विंडोज फोन के वीपी ने ऐलान किया था कि जल्द ही विंडोज फोन पर फेसबुक मैसेंजर एप उपलब्ध होगी।
अपने वायदे के मुताबिक, फेसबुक मैसेंजर एप को विंडोज फोन एप स्टोर पर लिस्टेड कर दिया गया है। विंडोज फोन पर फेसबुक मैसेंजर का यूजर इंटरफेस बदला-बदला दिखाई दे रहा है। एप में स्टिकर्स, इमेजेज, कन्वर्सेशन हिस्ट्री समेत कई फीचर शामिल किए गए हैं। पढ़ें: व्हाट्स एप के प्राइवेसी फीचर्स विंडोज फोन 8 यूजर्स बिना फेसबुक अकाउंट खोले ही सभी मैसेजेज को एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा, यूजर स्टिकर्स और फोटोज को प्राइवेटली या ग्रुप कन्वर्सेशन के दौरान यूज कर सकते हैं। इसका यूनीक फीचर है लोकेशन शेयरिंग, जिसमें यूजर चैट के दौरान अपनी लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं। साथ ही, इस एप में एक्टिव यूजर लिस्ट और काम या सोने के दौरान नोटिफिकेशन टर्न ऑफ का भी ऑप्शन मिलेगा।