फ्रांस में ‘फेसबुक न्यूड पेंटिंग केस’ का ट्रायल
फेसबुक को एक टीचर के अकाउंट को ब्लॉक करने के मामले में फ्रांस में केस का सामना करना पड़ सकता है।
फेसबुक को एक टीचर के अकाउंट को ब्लॉक करने के मामले में फ्रांस में केस का सामना करना पड़ सकता है। फेसबुक ने पांच वर्ष पहले एक टीचर का अकाउंट इसके द्वारा नग्न पेंटिंग को पोस्ट करने पर ब्लॉक किया था।
पेरिस की एक कोर्ट ने फेसबुक की यह अपील नहीं मानी कि उसके खिलाफ मामलों को सुनने का अधिकार केवल अमेरिका की अदालतों को है। कोर्ट ने मार्च 2015 के इस अदालती आदेश को सही ठहराया कि फेसबुक का यह नियम कि उसके सभी यूजर इस बात पर राजी हैं कि उससे जुड़े कानूनी मामलों का निपटारा कैलिफोर्निया में होगा, गलत है।
शिक्षक ने फेसबुक पर गुस्ताव कोरबेट की 19वीं सदी की पेंटिंग 'द ओरिजिन आफ द वल्र्ड' पोस्ट की थी। इसमें महिला के यौन अंग को दिखाया गया है। फेसबुक ने शिक्षक का अकाउंट बंद कर दिया।
बदले में शिक्षक ने फेसबुक पर मुकदमा किया। शिक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया की इस साइट को अश्लील साहित्य और कला का फर्क नहीं मालूम है।