Move to Jagran APP

एंड्रायड के फादर कहे जाने वाले एंडी रूबिन ला सकते हैं खुद का डिजाइन किया स्मार्टफोन

आज दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है एंड्रायड। खबर है कि एंड्रायड के फादर कहे जाने वाले एंडी रूबिन अपना डिजाइन किया एंड्रायड पर आधारित स्मार्टफोन लाने वाले है

By MMI TeamEdited By: Updated: Fri, 04 Dec 2015 06:43 PM (IST)
Hero Image

आज दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है एंड्रायड। खबर है कि एंड्रायड के फादर कहे जाने वाले एंडी रूबिन अपना डिजाइन किया एंड्रायड पर आधारित स्मार्टफोन लाने वाले है।

प्राप्त खबरों के अनुसार, नए एंड्रायड फोन के लिए वह इंजीनियर्स के संपर्क में है और उनकी हेल्प से अपने इस नए प्रोजेक्ट को शुरू करेंगे।

पढ़े: अब एंड्रायड फोन पर सनी लियोन के साथ खेलें तीन पत्ती

दरअसल एंड्रायड को दुनिया के सामने रूबिन ने ही 2003 में रखा था,फिर वह 2005 में गूगल के साथ जुड़ गए। गूगल द्वारा एंड्रायड को टेकओवर करने के बाद भी रूबिन एंड्रायड हेड बने रहे और फिर बाद में 2013 में गूगल रोबोटिक्स डिविजन के हेड बने।

रूबिन अगर अपना डिजाइन किया नया एंड्रायड फोन मार्केट में उतारते हैं तो यकीनन इसमें बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा।