Move to Jagran APP

पावरफुल बैटरी लाइफ के साथ इन फीचर फोन्स की कीमत है 1500 रुपये से भी कम

फीचर फोन के जमाने में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में नोकिया के मोबाइल का पूरा दबदबा रहा

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Sun, 14 May 2017 05:00 PM (IST)
Hero Image
पावरफुल बैटरी लाइफ के साथ इन फीचर फोन्स की कीमत है 1500 रुपये से भी कम

नई दिल्ली(जेएनएन)। सबसे पहले भारतीय बाजार में एंटीना वाले बड़े साइज वाले मोबाइल फोन मिलते थे। उसके बाद फीचर फोन का अवतार हुआ। फीचर फोन के जमाने में नोकिया के मोबाइल का पूरा दबदबा रहा। पहले के समय में भले ही फोन की कीमत कम होती थी लेकिन फीचर फोन के स्पेसिफिकेशन पर इतना ध्यान नहीं दिया जाता था। लेकिन अब के फीचर फोन में आपको कम कीमत में कई अच्छे स्पेसिफिकेशन मिल जायेंगे। आज भी कई यूजर्स को फीचर्स फोन पसंद हैं क्योंकि ये फोन आसानी से इस्तेमाल किये जाते हैं। आज हम आपको ऐसे कुछ फीचर फोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो कम कीमत और अच्छे फीचर्स के साथ बाजार में मौजूद हैं। आइए जानते हैं ऐसे कुछ फोन्स.....

Intex Flash P1:

इस फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 32 MB रैम और 20 KB का स्टोरेज दिया हुआ है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। फोन 3000mAh की बैटरी से लैस है। फोन की कीमत 1,349 रुपये है।

Intex Flash P1

Intex Sturdy:

2.4 इंच डिस्प्ले के साथ इंटेक्स sturdy फोन बाजार में मौजूद है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 240 x 320 पिक्सल है। फोन में 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में Li-ion 3000mAh की बैटरी दी गई है। फोन की कीमत 1,470 रुपये है।

Itel It5602:

इस फोन में एक 1.8 TFT डिस्प्ले दिया गया है जिसकी पिक्सल डेंसिटी 114ppi है। इसके अलावा फोन में 0.3 MP का कैमरा मौजूद है। फोन की मैमोरी को 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में Li-ion 2500mAh की बैटरी दी गई है। फोन की कीमत 895 रुपये है।

Itel It5602

Zen Ultra 504:

फोन में 2.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही फोन 1.3 MP रियर कैमरा से लैस है। इसके स्टोरेज को 16 GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में Li-ion 2800mAh की बैटरी दी गई है। फोन की कीमत 1,279 रुपये है।

Zen Ultra 502:

फोन में 2.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही फोन 1.3 MP रियर कैमरा से लैस है। इसके स्टोरेज को 16 GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में Li-ion 2800mAh की बैटरी दी गई है। फोन की कीमत 1,279 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

वनप्लस 5 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के मिले संकेत, कंपनी ने टीजर किया जारी

Nubia Z17 ऑनलाइन आया नजर, 8GB रैम और ड्यूल रियर कैमरा से हो सकता है लैस

Samsung जल्द पेश कर सकता है गैलेक्सी S8 का एक्टिव वेरिएंट