4000 एमएएच बैटरी और स्नैपड्रैगन 836 प्रोसेसर से लैस होगा शाओमी Mi Mix 2, देखें तस्वीर
इस पोस्ट में हम आपको मी मीक्स 2 और आईफोन 8 के लीक हुए फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी के नए फ्लैगशिप हैंडसेट Mi Mix 2 में क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर दिया जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी एस8 और नोट 8 की तरह ही इसमें भी कर्व्ड एज दी जा सकती हैं। शाओमी ने संकेत दिए हैं कि इस फोन में अल्ट्रा-थिन बेजल दिया जाएगा। अब हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन के इंटरनल फीचर्स लीक हुए हैं। खबरों की मानें तो यह फोन आईफोन 8 की लॉन्चिंग से एक दिन पहले यानि 11 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। अगर आईफोन 8 की बात करें तो इस फोन की कीमत के बारे में खबरें आना शुरू हो गई हैं।
शाओमी Mi Mix 2 की फोटोज आई सामने:GizChina रिपोर्ट के मुताबिक, Weibo पर Mi Mix 2 की दो नई फोटोज सामने आई हैं। फोटोज के मुताबिक, यह फोन एंड्रॉयड 8.0 Oreo पर काम करेगा जिसपर MIUI 9 की स्कीन दी गई है। यह फोन स्नैपड्रैगन 836 चिपसेट से लैस होगा। अगर ऐसा होता है तो यह दुनिया का पहला फोन होगा जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन के लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ आएगा। साथ ही इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई होगी। इसमें 6.2 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया होगा जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2960x1440 है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है।
iPhone 8:
इसे 12 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने लॉन्च इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भी भेजना शुरू कर दिए हैं। इसे नए डिजाइन और बेहतर फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें 3D फेस रिक्गनिशन फीचर दिया गया होगा। कीमत की बात करें तो इसे 999 डॉलर यानि करीब 64,056 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जाएगा। वहीं, इसके हाई-एंड वैरिएंट की कीमत 1199 डॉलर यानि करीब 76,880 रुपये होगी। खबरों की मानें तो इस फोन में फिजिकल होम बटन नहीं दिया जाएगा। ऐसे में फोन के स्लीप/वेक बटन से ही एप्पल के डिजिटल अस्सिटेंट सिरी को एक्टिवेट किया जा सकेगा।
आईफोन 8 से जुड़ी और लीक अपडेट्स के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर भी जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: