Move to Jagran APP

सैमसंग गैलेक्सी जे सीरीज स्मार्टफोन्स के फीचर्स हुए लीक, रेडमी नोट 5 ऑनलाइन हुआ लिस्ट

जल्द ही स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च होने वाले हैंडसेट्स के फीचर्स लीक हुए हैं। वहीं, एक हैंडसेट को ऑनलाइन लिस्ट किया गया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 21 Nov 2017 12:34 PM (IST)
Hero Image
सैमसंग गैलेक्सी जे सीरीज स्मार्टफोन्स के फीचर्स हुए लीक, रेडमी नोट 5 ऑनलाइन हुआ लिस्ट

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन बाजार में जल्द ही सैमसंग और शाओमी नए हैंडसेट्स लॉन्च करने की तैयारी में हैं। आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी जे2 प्रो (2018) और सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम (2017) के फीचर्स लीक हुए हैं। वहीं, शाओमी के रेडमी नोट 5 को ऑनलाइन लिस्ट कर दिया गया है। इसे भी जल्द ही बाजार में लॉन्च किया जाना है।

सैमसंग गैलेक्सी जे2 प्रो (2018) और सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम (2017) के फीचर्स:

इन दोनों फोन्स को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच और जीएफएक्स पर देखा गया है। सैमसंग गैलेक्सी जे2 प्रो (2018) को SM-J250F और सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम (2017) को SM-G571 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जे5 प्राइम में 4.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया होगा। साथ ही यह एक्सीनॉस 7570 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस होगा। इसमें 32 जीबी की इटंरनल स्टोरेज दी जाने की उम्मीद है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करेगा। इसकी बैटरी को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

गैलेक्सी जे5 प्राइम (2017) में 12 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट दिए जाने की उम्मीद है। वहीं, गैलेक्सी जे2 प्रो (2018) में 2 जीबी रैम दी जा सकती है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नपैड्रैगन 430 प्रोसेसर से लैस हो सकत है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करेगा।

शाओमी रेडमी नोट 5 को ऑनलाइन किया गया लिस्ट:

चीन की ई-कॉमर्स वेबसाइट ओप्पोमार्ट पर शाओमी रेडमी नोट 5 को स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट किया गया है। हालांकि, अब इसे यहां से हटा दिया गया है। इससे पहले इस फोन को जेडी.कॉम पर भी लिस्ट किया गया था।

ओप्पोमार्ट की लिस्टिंग के मुताबिक, यह फोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर काम करेगा। इसमें 5.99 इंच का डिस्प्ले दिया गया होगा जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2160 होने की उम्मीद है। पुरानी लीक्स के मुताबिक, इस फोन में 6 इंच का फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस फोन के 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस होने की उम्मीद है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की संभावना है। इसके साथ ही फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट पर काम करता है।

यह भी पढ़ें:

एयरसेल दे रहा 88 रुपये में दे रहा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग समेत 1 जीबी डाटा प्रतिदिन

10000 रुपये से कम कीमत में भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैं ये स्मार्टफोन्स

अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इस तरह एक्टिवेट करें Google Assistant