अरे वाह! रिलायंस की लाइफ सीरीज का यह फोन मिल रहा है केवल 699 रुपये में
फेस्टिव सीजन के मौसम में ई-कॉमर्स वेबसाइट्स यूजर्स को कई ऑफर दे रही हैं। स्मार्टफोन्स पर भारी-भरकम छूट मिल रही है
फेस्टिव सीजन के मौसम में ई-कॉमर्स वेबसाइट्स यूजर्स को कई ऑफर दे रही हैं। स्मार्टफोन्स पर भारी-भरकम छूट मिल रही है। अगर आप भी नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये सही समय हैं। तो चलिए आपको बता दें कि किस फोन पर कितने रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
1- iPhone 6S Plusइस फोन पर एक्सचेंज ऑफर के साथ 18500 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है।
कीमत- 50,999 रुपये
क्या है खासियत:
डिस्प्ले- 5.5 इंच
प्रोसेसर- डुअल कोर 1.84 ए9 चिपसेट
रैम- 2 जीबी
मेमोरी- 16 जीबी
कैमरा- 12 एमपी रियर, 5 एमपी फ्रंट
बैटरी- Li-Po 2750 एमएएच
2- LYF Flame 8
एक्सचेंज ऑफर के साथ इस फोन पर 3500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
कीमत- 4199 रुपये
क्या है खासियत:
डिस्प्ले- 4.5 इंच
प्रोसेसर- 1.1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 एमएसएम8909
रैम- 1जीबी
मेमोरी- 8जीबी
कैमरा- 8 एमपी रियर, 5 एमपी फ्रंट
बैटरी- 2000 एमएएच
3- Lenovo Vibe K5 Plus
वहीं, इस फोन पर भी 7000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
कीमत: 8499 रुपये
क्या है खासियत:
डिस्प्ले- 5 इंच
प्रोसेसर- 1.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616
रैम- 3जीबी
मेमोरी- 16जीबी
कैमरा- 13 एमपी रियर, 5 एमपी फ्रंट
बैटरी- 2750 एमएएच
4- LeEco Le 2
एक्सचेंज ऑफर के साथ इस स्मार्टफोन पर 10000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
कीमत- 11,999 रुपये
क्या है खासियत:
डिस्प्ले- 5.5 इंच
प्रोसेसर- 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652
रैम- 3जीबी
मेमोरी- 32जीबी
कैमरा- 16 एमपी रियर, 8 एमपी फ्रंट
बैटरी- 3000 एमएएच
5- LYF WIND 3
इसके अलावा इस फोन रप भी 5500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
कीमत- 6,999 रुपये
क्या है खासियत:
डिस्प्ले- 5.5 इंच
प्रोसेसर- 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410
रैम- 2जीबी
मेमोरी- 16जीबी
कैमरा- 8 एमपी रियर, 2 एमपी फ्रंट
बैटरी- 2920 एमएएच
कैसे करें इन ऑफर्स के लिए अप्लाई:
1- इन्हें खरीदने के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर सबसे पहले अपना पिन कोड डालें।
2- फिर सर्च बार में जाकर अपने मनपसंद डिवाइस को सर्च करें।
3- अब एक्सचेंज ऑफर में अपने पुराने डिवाइस की डिटेल भरें और नया डिवाइस खरीदें।
ध्यान दें: डिवाइस खरीदने से पहले ऑफर के नियम-कानून ध्यान से पढ़े लें।
डिस्काउंट फेक है या रियल ऐसे लगाएं पता:
1- इसके लिए आपको गूगल-क्रोम पर BuyHatke एक्सटेंशन को डाउनलोड करना है।
2- जब भी आप किसी साइट पर कोई प्रोडेक्ट सर्च करते हैं तो उसके नीचे ब्लू लाइन ट्रैकर आएगा। जो प्रोडक्ट की कीमत के पिछले कई रिजल्ट शो करता है। यहीं से आप पता लगा सकते हैं कि ये ऑफर सही है या गलत।
नोट:
ई-कॉमर्स साइट्स की पॉलिसी के मुताबिक किसी भी प्रोडेक्ट के लिए साइट जिम्मेदार नहीं होगी। हर डील खरीदने और बेचने वाले पर निर्भर करती है।
यह भी पढ़े,
मोदी सरकार देगी हवाई यात्रियों को तोहफा, प्लेन में मिलेगी वाइ-फाइ और कॉल्स की सुविधा
शाओमी रेडमी 3एस ने तोड़े रिकॉर्ड, महज 3 मिनट में ही हुआ आउट ऑफ स्टॉक