Move to Jagran APP

14 अक्टूबर से शुरू होगी अमेजन और फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल, जानें ऑफर डिटेल्स

अमेजन और फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल एक बार फिर शुरू होने जा रही है। जानें ऑनलाइन साइट्स किन- प्रोडक्ट्स पर क्या ऑफर करने वाली हैं

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Fri, 13 Oct 2017 07:52 AM (IST)
Hero Image
14 अक्टूबर से शुरू होगी अमेजन और फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल, जानें ऑफर डिटेल्स

नई दिल्ली (जेएनएन)। अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल और फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल 14 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। इससे पहले भी दोनों ई-कॉमर्स कंपनियां दो फेस्टिवल सीजन सेल कर चुकी है । दोनों सेल 14 से 17 अक्टूबर तक चलेंगी। इन तीन दिनों की सेल में उपभोक्ताओं के लिए कई आकर्षक डील्स पेश की जाएंगी।

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल:

इस सेल के तहत एसबीआई कार्ड धारकों को 10 फीसद कैशबैक और अमेजन पे से भुगतान करने वालों को 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इस सेल में उपभोक्ताओं को मोबाइल्स पर 40 फीसद तक का ऑफ, लैपटॉप्स पर 20000 रुपये तक का डिस्काउंट, हेडफोन्स और स्पीकर्स पर 60 फीसद तक की छूट, मोबाइल एक्सेसरीज पर 80 फीसद तक की छूट मिलेगी। इसी के साथ 30000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर्स भी दिए जाएंगे।

अमेजन सेल में पॉवरबैंक्स पर 65 फीसद तक का ऑफ, मोबाइल केसेज पर 80 फीसद तक का ऑफ और ब्लूटूथ हेडसेट्स पर 20 फीसद तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।

फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल:

फ्लिपकार्ट सेल में टीवी और होम अप्लायंसेस पर 70 फीसद तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। खबरों की मानें तो यूजर्स को एचडीएफसी क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही PhonePe से पेमेंट करने पर 20 फीसद (200 रुपये तक का) का कैशबैक मिल जाएगा। ग्राहक बजाज फाइनेंस के जरिए नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं।

इस दौरान फ्लैश सेल भी आयोजित की जाएगी। इसमें Panasonic Eluga Ray X को 8,999 रुपये की बजाय 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी Goodbye to the old, welcome to the new डील्स का भी आयोजन करेगी। इस दौरान, Redmi Note 3, Samsung Galaxy J7, Moto G3, Lenovo K4 Note, और iPhone 5s पर एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

JBL हेडफोन मात्र 999 रुपये और अमेजन Fire TV Stick 2499 रुपये में ऑनलाइन उपलब्ध

मात्र 499 रुपये में मिल रहा 6 महीने के लिए 90 जीबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

फ्रॉड डिजिटल पेमेंट से बचने के लिए RBI जारी कर सकता है नई गाइडलाइन्स