Move to Jagran APP

फ्लिपकार्ट और अमेजन के बीच होगी कड़ी टक्कर, सितंबर में शुरु होगी फेस्टिव सेल

जल्द ही फ्लिपकार्ट और अमेजन की फेस्टिव सेल शुरु होने वाली है, जानें विशेषज्ञों का क्या है कहना

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 03 Aug 2017 06:08 PM (IST)
Hero Image
फ्लिपकार्ट और अमेजन के बीच होगी कड़ी टक्कर, सितंबर में शुरु होगी फेस्टिव सेल

नई दिल्ली (जेएनएन)। ई-कॉमर्स कंपनियां जल्द ही फेस्टिव सीजन सेल का आयोजन करने जा रही हैं। सितंबर में फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया कई ऑफर्स पेश करेंगी। जहां फ्लिपकार्ट सितंबर के मध्य में बिग बिलियन डेज सेल का आयोजन करने जा रही है। वहीं, अमेजन इंडिया भी सितंबर में ही ग्रेट इंडियन फेस्टिवल आयोजित करेगी। खबरों की मानें तो यह सेल काफी लंबी चल सकती है। सेल के दौरान मिलने वाले ऑफर्स के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

क्या है विशेषज्ञों का कहना?

आपको बता दें कि नोटबंदी और गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स के चलते इस साल ऑनलाइन मार्किट में काफी मंदी रही है। ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने से देश के ऑनलाइन रीटेल मार्किट में तेजी का अनुमान लगाया जा रहा है। फॉरेस्टर रिसर्च के सीनियर फॉरकास्ट विशेषज्ञ सतीश मीणा के अनुसार, “हमें इस वर्ष फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल और अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल से संयुक्त GMV बढ़कर 1.2-1.5 अरब डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद है।”

अभी दोनों कंपनियों ने फेस्टिव सेल की तारीखों के बारे में खुलासा नहीं किया है। अगर साल 2016 की बात करें तो फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया की फेस्टिव सेल्स के दौरान संयुक्त ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) बढ़कर 90 करोड़ डॉलर यानी लगभग 5800 करोड़ रुपये पर पहुंच गई थी। यह आंकड़ा 2015 में लगभग 30 करोड़ डॉलर यानी लगभग 2000 करोड़ रुपये था। अमेजन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (कैटिगरी मैनेजमेंट), मनीष तिवारी ने बताया, “कस्टमर्स स्मार्टफोन, फैशन, होम अप्लायंसेज, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की खरीदारी करना सबसे अधिक पसंद करते हैं।”

यह भी पढ़ें:

फ्लिपकार्ट और अमेजन आजोयित करेंगी फेस्टिव सेल, जानें ऑफर डिटेल्स

गूगल ने भारत के 1 लाख गांवों तक पहुंचाया इंटरनेट, प्रोग्राम से जुड़ी 25000 महिलाएं

देश में चाइनीज ब्रैंड्स ने पछाड़ा भारतीय कंपनियों को, शाओमी टॉप पर