20000 रुपये से कम कीमत में लैपटॉप खरीदने का मौका, मिल रहा 15000 रुपये तक का ऑफर
अगर आप लैपटॉप लेने का सोच रहे हैं और आपका बजट 20,000 रुपये तक है तो इस लिस्ट पर डालें एक नजर
नई दिल्ली (जेएनएन)। ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर फेस्टिव सीजन सेल की शुरुआत हो चुकी है। फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल का आज दूसरा दिन है। तो अमेजन इंडिया का ग्रेट इंडियन फेस्टिवल आज से आम यूजर्स के लिए शुरु हो रहा है। इस दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। स्मार्टफोन्स के अलावा डेल और एचपी के लैपटॉप्स को 20,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।
फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध ऑफर्स:Lenovo APU Dual Core E2 7th Gen:
इस लैपटॉप को 2,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 16,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस लैपटॉप पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी उपलब्ध है जिसके तहत ग्राहक 2,832 रुपये की प्रति महीने की 6 ईएमआई पर इसे खरीद सकते हैं। वहीं, अगर ग्राहक एसबीआई के डेबिट व क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 10 फीसद का अतिरिक्त कैशबैक दिया जाएगा। इसके साथ एक साल का एक्सिडेंटल डैमेज प्रोटेक्शन और एक साल का McAfee लाइफ सेफ का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।
फीचर्स:
- एमएमडी एपीयू ड्यूल कोर ई2 प्रोसेसर (7 जनरेशन)
- 4 जीबी डीडीआर4 रैम
- DOS ऑपरेटिंग सिस्टम
- 1 टीबी हार्ड डिस्क
- 15.6 इंच डिस्प्ले
Dell Inspiron Core i3 6th Gen:
27 फीसद डिस्काउंट के साथ इसे 19,847 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 7,643 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट उपलब्ध है। साथ ही अगर ग्राहक अपना पुराना लैपटॉप एक्सचेंज कर इस लैपटॉप को खरीदते हैं तो उन्हें 10,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इस पर भी एसबीआई कार्ड ऑफर उपलब्ध है। नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर के तहत इसे 3,308 रुपये प्रति महीने की 6 ईएमआई पर इसे खरीदा जा सकता है।
फीचर्स:
- इंटेल कोर आई3 प्रोसेसर (6 जनरेशन)
- 4 जीबी डीडीआर4 रैम
- Linux/Ubuntu ऑपरेटिंग सिस्टम
- 1 टीबी हार्ड डिस्क
- 14 इंच डिस्प्ले
अमेजन इंडिया पर उपलब्ध ऑफर्स:
HP 14-BU007TU 2017:
इस लैपटॉप पर 3,751 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसे 19,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 23,741 रुपये है। वहीं, 15,000 रुपये से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। इसके अलावा ग्राहक नो कॉस्ट ईएमआई का भी लाभ ले सकते हैं।
फीचर्स:
- 1.6 गीगाहर्ट्ज इंटेल सेलेरॉन एन3060 प्रोसेसर
- 4 जीबी डीडीआर3 रैम
- विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम
- 500 जीबी 5400 आरपीएस सीरियल एटीए हार्ड डिस्क
- 14 इंच डिस्प्ले
Asus E203NA-FD020T:
7 फीसद डिस्काउंट के साथ इसे 14,867 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 1,123 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट उपलब्ध है। साथ ही अगर ग्राहक अपना पुराना लैपटॉप एक्सचेंज कर इस लैपटॉप को खरीदते हैं तो उन्हें 11,000 रुपये से ज्यादा तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इस लैपटॉप को खरीदने पर भी ग्राहकों को नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर मिलेगा।
फीचर्स:
- 2.4 गीगाहर्ट्ज इंटेल सेलेरॉन एन3350 प्रोसेसर
- 2 जीबी डीडीआर3 रैम
- विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम
- 32 जीबी हार्ड डिस्क
- 11.6 इंच डिस्प्ले
यह भी पढ़ें:
ऑनलाइन सेल: 8000 रुपए की कीमत में खरीदना है स्मार्टफोन, ये हैं अच्छे ऑप्शन
16000 रुपये कम में खरीदें सैमसंग गैलेक्सी एस7, अन्य ऑफर्स भी उपलब्ध
आईफोन एक्स को टक्कर देने हुआवे लॉन्च करेगा AI आधारित स्मार्टफोन