23,000 रुपये का यह फोन मिल सकता है मुफ्त, जल्दी करें हुई सेल शुरू
चीन की कंपनी LeEco ने कुछ समय पहले ही Le2, Le मैक्स2 लांच किया था जिसकी पहली फ्लैश सेल आज दोपहर 2 बजे से शुरु होगी
लीईको के स्मार्टफोन ली2 और ली मैक्स2 की फ्लैश सेल आज 2 बजे से शुरू हो चुकी है। ली2 की कीमत 11,999 और ली मैक्स2 कीमत 22,999 रुपये है। इन स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और लीमॉल से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने हाली में अपनी ई-कॉमर्स बेवसाइट लांच की थी। फ्लैश सेल में कस्टमर्स को एसबीआइ कार्ड पर 10% कैशबैक दिया जाएगा। ली के हैडफोन और लीईको की मेंबरशीप फ्री मिलेगी। इस फ्लैश सेल की खास बात यह है कि कंपनी पहले 100 कस्टमर्स को मोबाइल फोन खरीदने पर 100 फीसदी कैशबैक देगी।
इसके साथ ही फ्लैश सेल के दौरान यूजर्स को कुछ और ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।
1- अगर आप SBI के क्रेडिट कार्ड से इन फोन्स को खरीदते हैं तो आपको 1200 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है (प्रति कार्ड पर)। इसके अलावा 10 प्रतिशत का कौश बैक, ये कैश बैक आपको EMI transaction पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।
2- इसके साथ ही पहली फ्लैश सेल के दौरान आपको 1990 रुपये का CDLA Earphone भी दिया जाएगा वो भी बिल्कुल फ्री।
3- दोनों ही स्मार्टफोन्स पर 4990 रुपये की एक साल की एलईईको मेंबरशिप मिलेगी।
तो चलिए आपको इन दोनों स्मार्टफोन्स का एक क्विक रिव्यू दे देते हैं जिससे आपको इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पता लग जाए।
Le2, Le मैक्स2 के फीचर्स:
ये दोनों ही फोन्स मेटल बॉडी से बनाए गए हैं जो एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करते हैं। इसके अलावा ये दोनों ही हैंडसेट्स वीआर हैंडसेट के साथ आएंगे। इन दोनों में ही टाइप-C ऑडियो कनेक्टर दिया होगा। इसके अलावा 4जी एलटीई वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
पढ़े, 1500 रुपये का ये प्रोडेक्ट अब मिल रहा है 199 रूपये में, जानें क्या है ऑफर
LeEco Le 2
5.5 की डिस्पले वाला ये फोन 2.3GhZ डेका-कोर मीडियाटेक हीलियो x20 प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा इसमें 3 जीबी रैम और 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 एमपी का रियर कैमरा और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। इस फोन की कीमत 200 डॉलर यानि करीब 13200 रुपये है।
LeEco Le मैक्स2
5.7 इंच की क्यूएचडी डिस्पले के साथ 6 जीबी रैम दी गई है, जो 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंटफेसिंग कैमरा दिया गया है। 3000 एमएएच की बैटरी के साथ ये फोन 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी से लैस है।