Move to Jagran APP

LYF स्मार्टफोन से JioFi तक रिलायंस जियो दे रहा 10000 रुपये से भी ज्यादा का डिस्काउंट

हम आपको LYF के ऐसे हैंडसेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 02 Mar 2017 05:17 PM (IST)
Hero Image
LYF स्मार्टफोन से JioFi तक रिलायंस जियो दे रहा 10000 रुपये से भी ज्यादा का डिस्काउंट

नई दिल्ली। कई ऐसे यूजर्स हैं, जो कम पैसे में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। अगर आप रिलायंस जियो के स्मार्टफोन्स खरीदना चाहते हैं, तो उनके लिए ऑनलाइन वेबसाइट बेस्ट ऑप्शन बन सकती हैं। इन दिनों जियो की ऑफिशियल ई-कॉमर्स वेबसाइट Ajio के साथ अमेजन पर LYF के स्मार्टफोन 50 फीसदी से ज्यादा का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा जियोफाई पर भी जबरदस्त ऑफर चल रहा है। यहां हम आपको LYF के ऐसे हैंडसेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Ajio पर जियोफाई 1,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर पूरे 500 रुपये का ऑफ मिल रहा है। वहीं, लाइफ ब्लैक वॉटर एफ1एस पर 10,150 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह फोन 10,099 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 20,249 रुपये है। साथ ही लाइफ गोल्ड वॉटर एफ1एस पर भी 10,150 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसकी वास्तविक कीमत 20,249 रुपये है, जिसे 10,099 रुपये में खरीदा जा सकता है। लाइफ ग्रे वॉटर एफ1एस पर उपरोक्त स्मार्टफोन्स जैसा ही डिस्काउंट मिल रहा है।

अमेजन इंडिया पर लाइफ वॉटर 1 ब्लैक स्मार्टफोन पर 10,529 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी वास्तविक कीमत 17,399 रुपये है। ऑफ के बाद यह स्मार्टफोन 6,870 रुपये में खरीदा जा सकता है। लाइफ वॉटर 8 स्मार्टफोन पर 10,950 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद यह फोन 8,349 रुपये में मिल रहा है। वहीं, लाइफ वॉटर 11 पर 4,703 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद यह फोन 6,996 रुपये में मिल रहा है। इसके साथ ही लाइफ वॉटर एफ1एस पर 9,750 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद यह फोन 10499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 20,249 रुपये है।

यह भी पढ़े,

जियो को मात देने एयरटेल ने नोकिया से मिलाया हाथ, भारत में हो रही 5G लाने की तैयारी

Oppo F1s पर मिल रहा 10200 रुपये का जबरदस्त ऑफर, 16 एमपी फ्रंट कैमरा से है लैस

जियो ने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए पेश किए 3 शानदार प्लान्स, 60 जीबी तक मिल रहा 4जी डाटा