Move to Jagran APP

ई कॉमर्स वेबसाइट स्मार्टफोन्स पर दे रहीं Big डिस्काउंट, 999 रुपये से भी कम में मिल रहा हैंडसेट

फ्लिपकार्ट और अमेजन स्मार्टफोन्स पर फ्लैट और एक्सचेंज ऑफर दे रहीं हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 02 Aug 2017 12:06 PM (IST)
ई कॉमर्स वेबसाइट स्मार्टफोन्स पर दे रहीं Big डिस्काउंट, 999 रुपये से भी कम में मिल रहा हैंडसेट

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट का सिलसिला अब भी जारी है। ई-कॉमर्स कंपनियां फ्लैट डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध करा रही हैं। साथ ही कई अन्य ऑफर्स भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। फ्लिपकार्ट की बात करें तो यहां बिग शाओमी रेडमी नोट 4 आयोजित की गई है। यह सेल स्मार्टफोन के 6 महीने पूरे होने के चलते आयोजित की गई है। इस दौरान यह फोन 999 रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता है। वहीं, अमेजन इंडिया स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 9 अगस्त से ग्रेट इंडिया सेल शुरु करने जा रही है। यह सेल 12 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान कई शानदार डील्स दी जाएंगी।

बिग रेडमी नोट 4 सेल:

इस फोन पर 12,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है जिसके बाद इस फोन को 999 रुपये से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर इस फोन के तीनों वेरिएंट पर उपलब्ध है। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट 249 रुपये की बायबैक गारंटी और ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध है।

शाओमी रेडमी नोट 4 के वेरिएंट:

इस फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी मैमोरी से लैस है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 10,999 रुपये है। इसके अलावा तीसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 12,999 रुपये है। ये फोन डार्क ग्रे, ब्लैक और गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा।

अमेजन ग्रेट इंडिया सेल:

इस दौरान अमेजन पे बैलेंस ओन्ली डील्स दी जाएंगी। इसक तहत जो ग्राहक 4 अगस्त या उसके बाद से अमेजन पे बैलेंस डलवाते हैं उन्हें 300 रुपये तक अतिरिक्त 15 फीसद डिस्काउंट दिया जाएगा। एसबीआई डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 15 फीसद तक की छूट एप से और 10 फीसद तक की छूट वेबसाइट से दी जाएगी। इसके अलावा Apple, OnePlus, Samsung , UCB, Puma, Adidas, Wrangler, Titan, Marks & Spencer, American Tourister, Vero Moda, BPL, Micromax, TCL, Lenovo, HP, IFB, Bosch,D'Décor, McAfee और Kaspersky जैसे ब्रैंड्स पर शानदार ऑफर्स दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:

सैमसंग से लेकर जियो तक ये 16 स्मार्टफोन्स जुलाई में हुए लॉन्च, फीचर्स के मामले में दमदार

सैमसंग और ओप्पो के स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 18000 रुपये तक का ऑफर

जियो के आने के बाद एयरटेल और वोडाफोन ने अपने प्लान्स में किए ये बड़े बदलाव