फ्लिपकार्ट और अमेजन की फेस्टिव सेल शुरू, स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 28000 रुपये तक का ऑफर
इस पोस्ट में हम आपको अमेजन और फ्लिपकार्ट पर मिल रहे ऑफर्स की जानकारी देने जा रहे हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। फेस्टिव सीजन में ई-कॉमर्स कंपनियों ने सेल का आयोजन किया है। इस दौरान कई स्मार्टफोन्स और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट के अलावा कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। जहां एक तरफ फ्लिपकार्ट ने बिग फ्रीडम सेल का आयोजन किया है। यह सेल आज से शुरु होकर 11 अगस्त तक चलेगी। वहीं, अमेजन इंडिया ने भी ग्रेट इंडियन सेल का आयोजन किया है। यह सेल 12 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान ग्राहकों को आइफोन, वनप्लस और लेनोवो समेत कई स्मार्टफोन्स पर छूट दी जाएगी। इन दोनों ही कंपनियों ने एक ही दिन सेल की शुरुआत की है। ऐसे दोनों कंपनियों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
फ्लिपकार्ट और अमेजन कार्ड ऑफर्स:
फ्लिपकार्ट: अगर ग्राहक एचडीएफसी के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 10 फीसद का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके लिए न्यूनतम खरीदारी 3,000 रुपये या उससे ज्यादा की होनी चाहिए। प्रत्येक कार्ड पर 1,750 रुपये तक ही कैशबैक दिया जाएगा।
अमेजन: अगर ग्राहक एसबीआई के डेबिट और क्रेडिट का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 15 फीसद एप के जरिए और 10 फीसद वेबसाइट के जरिए ऑफ दिया जाएगा। इसके लिए न्यूनतम खरीदारी 5,000 रुपये या उससे ज्यादा की होनी चाहिए। प्रत्येक कार्ड पर 1,500 रुपये तक ही कैशबैक दिया जाएगा। साथ ही यह कैशबैक 12 नवंबर तक ग्राहक के अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा। साथ ही अमेजन पे में बैलेंस रखने पर 15 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा।
फ्लिपकार्ट और अमेजन स्मार्टफोन ऑफर्स:
फ्लिपकार्ट:
1- आईफोन 7 के 32 जीबी वेरिएंट पर 13,201 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद यह फोन 42,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही 15,600 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इस फोन की वास्तविक कीमत 56,200 रुपये है।
2- लेनोवो फैब 2 के 32 जीबी वेरिएंट पर 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट और 9,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। फ्लैट ऑफ के बाद यह फोन 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर ग्राहक पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में कामयाब हो जाते हैं तो उन्हें यह फोन मात्र 999 रुपये में मिल सकता है।
3- एप्पल आईफोन 6एस के 32 जीबी वेरिएंट पर 10,901 रुपये का फ्लैट ऑफ दिया जा रहा है जिसके बाद यह फोन मात्र 35,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 46,900 रुपये है। साथ ही 15,600 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
4- कैनन ईओएस 1300डी डीएसएलआर (लेंस किट) कैमरा 23,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 31,995 रुपये है। यह कैमरा EF-S 18 - 55 IS II लेंस के साथ आता है।
अमेजन:
1- एप्पल आइफोन 6 के 32 जीबी वेरिएंट पर 5,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद यह फोन 23,999 रुपये में खरीद जा सकता है। इस फोन पर 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
2- वनप्लस 3टी के 6 जीबी वेरिएंट पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद यह फोन 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही इस पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
3- लेनोवो जेड2 प्लस को 9,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर भी एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसकी वास्तविक कीमत 19,999 रुपये है।
यह भी पढ़ें:
Hourly Plan: वोडाफोन, आईडिया, एयरसेल में कौन सबसे बेहतर
आपके स्मार्टफोन की बैटरी में हैं 100 से ज्यादा जहरीली गैसें, इस तरह करें बचाव
मात्र 999 रुपये में लेनोवो वाइब के5 नोट खरीदने का मौका, कई अन्य ऑफर्स भी उपलब्ध