मात्र 990 रुपये में स्मार्टफोन खरीदने का मौका, फ्लैट समेत एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध
फेस्टिव सीजन खत्म होने के बाद भी स्मार्टफोन्स को कम कीमत में खरीदा जा सकता है। जानें कैसे
By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 26 Oct 2017 07:51 AM (IST)
नई दिल्ली (जेएनएन)। फेस्टिव सीजन में अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करने से चूक गए हैं तो अब भी आपके पास मौका है। दरअसल, ई-कॉमर्स कंपनियां स्मार्टफोन्स पर भारी छूट दे रही हैं। ऐसे में अगर आप स्मार्टफोन्स खरीदने का सोच रहे हैं तो यह अच्छा मौका है। जहां फ्लिपकार्ट End of Season Loot on Mobiles सेल का ऐलान कर दिया है। वहीं, पेटीएम मॉल आईफोन के अलग-अलग वैरिएंट्स पर भारी डिस्काउंट दे रहा है।
फ्लिपकार्ट End of Season Loot on Mobiles सेल:
- सैमसंग गैलेक्सी ऑन मैक्स को 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है जिसके बाद इसे 15,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर समेत नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दिया जा रहा है।
- ओप्पो एफ3 स्मार्टफोन 1,000 रुपये की छूट के साथ 18,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही 18,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
- मोटो सी प्लस को 5,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- आसुस जेनफोन 4 सेल्फी ड्यूल कैमरा स्मार्टफोन को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही 13,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
- अगर ग्राहक एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान करते हैं तो उन्हें 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इस डिस्काउंट की अधिकतम सीमा 2,500 रुपये होगी। वहीं, इसके लिए ग्राहक को कम से कम 4,500 रुपये की शॉपिंग करनी होगी।
पेटीएम मॉल आईफोन सेल:
- आईफोन 8 के 64 जीबी वैरिएंट को 62,085 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही अगर ग्राहक A7K प्रोमोकोड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 7,000 रुपये का पेटीएम कैश भी दिया जाएगा जिसके बाद इसकी कीमत 55,085 रुपये रह जाती है।
- आईफोन 7 के 32 जीबी वैरिएंट को 5 फीसद के साथ 46,365 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही अगर ग्राहक A7K प्रोमोकोड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 7,000 रुपये का पेटीएम कैश भी दिया जाएगा जिसके बाद इसकी कीमत 39,365 रुपये रह जाती है।
यह भी पढ़ें:
ऑनलाइन शॉपिंग को आसान बना रहा गूगल, जारी की पेमेंट API सर्विस
RCom बंद करेगा अपना वायरलेस, 2जी और D2H बिजनेस
भारतीयों के मुकाबले अंग्रेजों को महंगा पड़ रहा iPhone 8, सबसे सस्ता अमेरिका में