फ्लिपकार्ट और स्नैपडील होंगे आमने-सामने, 2 अक्टूबर से शुरु होगी फेस्टिव सेल
2 अक्टूबर से स्नैपडील अपनी अनबॉक्स दीवाली सेल शुरु कर रही है तो फ्लिकार्ट भी इसी दिन से अपनी बिग बिलियन डेज सेल शुरु करेगी। ऐसे में ये दोनों कंपनिंयां आमने-सामने आ गई हैं
नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनियां त्यौहार के सीजन में भारी-भरकम डिस्काउंट लेकर आती हैं। 2 अक्टूबर से स्नैपडील अपनी अनबॉक्स दीवाली सेल शुरु कर रही है तो फ्लिकार्ट भी इसी दिन से अपनी बिग बिलियन डेज सेल शुरु करेगी। ऐसे में ये दोनों कंपनिंयां आमने-सामने आ गई हैं। स्नैपडील ने अपने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि वो 2 से 6 अक्टूबर तक अनबॉक्स दीवाली सेल का आयोजन करेगी जिसमें घरेलू उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल्स, होम फर्नीशिंग समेत लगभग सभी सामानों पर 70 फीसदी तक भारी डिस्काउंट और विशेष ऑफर दिए जाएंगे। तो वहीं, फ्लिपकार्ट स्नैपडील भी बिग बिलियन डेज सेल में भी ग्राहकों को कई आकर्षक ऑफर दिए जाएंगे।
जाहिर है कि पिछले 2 सालों में अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील जैसे साइट्स ने दिवाली सेल के दौरान कई करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। इस बार भी ऐसा ही होने की संभावना है लेकिन फ्लिपकार्ट और स्नैपडील के आमने-सामने आने से हो सकता है कि कंपनियों के मुनाफे पर असर पड़े। प्राप्त खबरों की मानें तो विभाग ने कंपनियों को एक सीमा तक ही डिस्काउंट देने के नियम कानून पेश किए हैं। वहीं, अमेजन इंडिया ने फिलहाल अपनी दिवाली सेल की तारीकों का एलान नहीं किया है।
ऐसे में ये तो साफ है कि लोगों के पास सेल के दौरान 2 ऑप्शन होंगे। उदाहरण के तौर पर ग्राहक को अगर फ्लिपकार्ट पर कोई सामान स्नैपडील से सस्ता मिलेगा तो ये जाहिर है कि ग्राहक फ्लिपकार्ट से ही सामान खरीदेगा।
यह भी पढ़े,
वोडाफोन ने अपने प्री-पेड कस्टमर्स के लिए लांच किया ‘वोडाफोन फ्लैक्स प्लान’
माने गूगल की यह बात और बन जाए करोड़पति, मिलेगा 2.3 करोड़ रुपये का इनाम
अमेजन पर इस स्मार्टफोन पर मिल रही 11000 रुपये की छूट, कैशबैक समेत कई अन्य आकर्षक ऑफर उपलब्ध