फ्लिपकार्ट बिग 10 सेल, स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 22000 रुपये तक का भारी डिस्काउंट
कंपनी के डायरेक्टर स्मृति रविचंद्रन ने कहा, “हम कई महीनों से इस सेल की तैयारी कर रहे हैं। यह हमारे लिए बड़ा अवसर है
नई दिल्ली (जेएनएन)। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट की बिग 10 सेल 14 मई से शुरु हो चुकी है और यह 18 मई तक चलेगी। कंपनी ने इस दौरान 5 गुना मुनाफा होने की उम्मीद लगाई है। सेल में कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स और स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी की डायरेक्टर स्मृति रविचंद्रन ने कहा, “हम कई महीनों से इस सेल की तैयारी कर रहे हैं। यह हमारे लिए बड़ा अवसर है। इस सेल के दौरान हमें अपने मंच पर अन्य दिनों की तुलना में 5 गुना अधिक लेनदेन होने की उम्मीद है”। आपको बता दें कि यह सेल कंपनी के 10 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित की गई है।
किन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा कितना डिस्काउंट?
फ्लिपकार्ट पर शाओमी रेडमी नोट 4 को 9999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही गूगल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन पिक्स्ल को 43,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन की वास्तविक कीमत 57,000 रुपये है। आपको बता दें कि इस फोन पर 13,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, 9000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही अगर ग्राहक एचडीएफसी के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो उन्हें 10 फीसद का अतिरिक्त डिस्काउंट और फोनपे से पेमेंट करने पर 30 फीसदी तक का कैशबैक मिलेगा।
कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो इस दौरान आईफोन 7 अब तक की सबसे कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। इस फोन पर 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही 16,001 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर के बाद इस फोन को 23,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा भी कई स्मार्टफोन्स जैसे वीवो और ओप्पो पर एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:
पावरफुल बैटरी लाइफ के साथ इन फीचर फोन्स की कीमत है 1500 रुपये से भी कम
एंड्रायड 7 नॉगट पर आधारित ये बढ़िया कैमरा स्मार्टफोन्स आते हैं 20000 रुपये से भी कम में
लेनोवो और मोटोरोला के इन 4जी VoLTE स्मार्टफोन्स पर डालें एक नजर, जानें क्या है इनमें खास