फ्लिपकार्ट बिग 10 सेल: गूगल पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन पर मिल रहा 42000 रुपये का ऑफर
ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर, फ्लैट डिस्काउंट, कैशबैक और इंस्टैंट डिस्काउंट के साथ कई आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट की बिग 10 सेल का तीसरा दिन है। इस दौरान एप्पल, सैमसंग, शाओमी, मोटोरोला, गूगल और लेनोवो जैसे स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर, फ्लैट डिस्काउंट, कैशबैक और इंस्टैंट डिस्काउंट के साथ कई आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं। एक्सचेंज ऑफर के बाद यूजर्स फोन को कम कीमत में खरीद सकते हैं। वहीं, एचडीएफसी कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट और फोनपे से पेमेंट करने पर 300 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा।
किन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट?
1- गूगल पिक्सल एक्सएल के 32 जीबी वेरिएंट पर 13,001 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसे 53,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प भी दिया जा रहा है। साथ ही 29,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर ग्राहक पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वो इस फोन को 24,999 रुपये में खरीद पाएंगे।
2- मोटो एक्स प्ले पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसे 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर भी नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प दिया जा रहा है। ग्राहकों को 11,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा जिसके बाद इसे महज 999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
3- मोटो एक्स फोर्स पर 15,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसे 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प के साथ इस फोन पर 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया रहा है। ऑफर के बाद इस फोन को 2,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
4- हुआवे हॉनर 6 प्लस के 32 जीबी वेरिएंट पर 5,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। साथ ही नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें:
आइडिया इस सिंतबर पेश करेगा VoLTE सर्विस, 25 मिलियन यूजर्स को जोड़ेगा अपने साथ
Xiaomi रेडमी 3S बना भारत में सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन, 4 मिलियन सेल के साथ बनाया रिकॉर्ड