Flipkart Electronics Sale, स्मार्टफोन्स पर मिलेगा 7000 रुपये तक का ऑफर
22 मार्च से 24 मार्च तक फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक सेल आयोजित करेगी
नई दिल्ली। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक सेल आयोजित करने वाली है। यह सेल 22 मार्च से 24 मार्च तक होगी। इस दौरान उपभोक्ता स्मार्टफोन, टीवी, एक्सेसरीज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडेक्ट पर भारी छूट पा सकते हैं। इस सेल को लेकर फ्लिपकार्ट की तरफ से ट्वीट भी किया गया है। इस सेल को मजेदार बनाने के लिए फ्लिपकार्ट ने ट्विटर पर एक कॉन्टेस्ट का आयोजन भी किया है। इस दौरान ग्राहकों से तीन सवाल पूछे जाएंगे। सवालों से संबंधित ट्वीट नीचे दिए गए हैं।
Q.1 Solve this riddle & stand a chance to win EGVs to upgrade your lifestyle with the latest electronics. #FlipkartElectronicsSale pic.twitter.com/H0H5I0pQIO
— Flipkart (@Flipkart) March 21, 2017
And here's the answer to the first question! 'Like' if you got it right! #FlipkartElectronicsSale pic.twitter.com/XFsPYPlqma
— Flipkart (@Flipkart) March 21, 2017
इस सेल में Lenovo K6 Power, Moto E3 Power, Lenovo K5 Note, Google Pixel, Swipe Elite Max, Samsung galaxy On Nxt और Moto M स्मार्टफोन पर भारी छूट दी जा रही है। तो चलिए आपको बता दें कि किस स्मार्टफोन पर कितना डिस्काउंट दिया जाएगा।
Moto E3 Power:
Moto E3 Power स्मार्टफोन पर 500 रुपये की छूट दी जाएगी। इसके बाद यह फोन 7,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा बाकि के ऑफर की जानकारी कल शुरू होने वाली सेल में दी जाएगी।
Google Pixel:
इस स्मार्टफोन की वास्तविक कीमत 57,000 रुपये है। इस फोन को 7,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
Swipe Elite Max:
फ्लिपकार्ट पर इस फोन की वास्तविक कीमत 12,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन की कीमत में 4,000 रुपये की भारी कटौती की गई है। इस डिस्काउंट के बाद यह फोन 8,999 रुपये में उपलब्ध होगा।
Samsung galaxy On Nxt:
इस फोन पर 3,090 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद इसे 15,400 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Moto M:
पिछले साल दिसंबर में 15,999 रुपये की कीमत में भारतीय बाजार में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन पर 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
यह भी पढ़े,
Samsung Galaxy S8 में आ सकता है अनूठा फीचर, चेहरा देखकर हो जाएगा पेमेंट
Gionee A1 आज भारत में होगा लॉन्च, 4010 एमएएच बैटरी और 16 एमपी फ्रंट कैमरा होगी खासियत