Move to Jagran APP

#thefreedomsale: 23000 रुपये का यह फोन मिल रहा है 8000 रुपये से भी कम में, ऐसी ही कई शानदार डील्स हैं ओपन

फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल आज से शुरु हो गई है। अगर आप स्मार्टफोन, एलईडी टीवी, स्मार्टवॉच, टैबलेट और अन्य प्रकार के गैजेट्स लेना चाहते हैं तो ये एक शानदार मौका है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 10 Aug 2016 03:21 PM (IST)
Hero Image

फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल आज से शुरु हो गई है। अगर आप स्मार्टफोन, एलईडी टीवी, स्मार्टवॉच, टैबलेट और अन्य प्रकार के गैजेट्स लेना चाहते हैं तो ये एक शानदार मौका है डिवाइसेस को लेने का। इसके साथ ही अगर आप HDFC क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो आपके 10 फीसदी का अतिरिक्त ऑफ दिया जाएगा। ये ऑफ ग्राहक को तभी दिया जाएगा जब कम से कम 4999 रुपये की ट्रांजेक्शन होगी। तो है न ये एक शानदार डील। इस सेल के दौरान आपको किन-किन प्रोडेक्ट पर कितना ऑफ मिलेगा इसके बारे में भी हम आपको बता देते हैं।

1- Nextbit Robin 32GB

वास्तिवक कीमत: 19,999 रुपये

डिस्काउंट के बाद कीमत: 14,999 रुपये

क्या है खास: 5.2 इंच डिस्पले के साथ ये फोन 13 एमपी रियर कैमरा, 3जीबी रैम और 2680 एमएएच की बैटरी से लैस है। इसके साथ आप HDFC के 10 फीसदी अतिरिक्त डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।

2- Moto 360 Sport smartwatch

वास्तिवक कीमत: 19,999 रुपये

डिस्काउंट के बाद कीमत: 14,999 रुपये

क्या है खास: ये एक वाटरप्रूफ वॉच है जिसमें जीपीएस भी दिया गया है।

3- Motorola Focus 73 outdoor camera

वास्तिवक कीमत: 13,990 रुपये

डिस्काउंट के बाद कीमत: 6,995 रुपये

क्या है खास: इस कैमरा में पैन, टिल्ट, जूम फंक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही ये कैमरा इंफ्रारेड नाइट विजिन को भी सपोर्ट करता है।

4- HP DeskJet Ink Advantage 3835

वास्तिवक कीमत: 8,871 रुपये

डिस्काउंट के बाद कीमत: 4,999 रुपये

क्या है खास: अगर आप 5,000 रुपये से भी कम में प्रिंटर लेना चाहते हैं तो ये एक बेहतर ऑप्शन है। इसे आप स्मार्टफोन और टैबलेट से कनेक्ट कर प्रिंट ले सकते हैं।

5- Moto X Play 32GB

वास्तिवक कीमत: 18,999 रुपये

डिस्काउंट के बाद कीमत: 15,999 रुपये

क्या है खास: 5.5 इंच डिस्पले के साथ ये फोन 21 एमपी रियर कैमरा, 5 एमपी फ्रंट फेसिंग कैमरा और 3630 एमएएच की बैटरी से लैस है। यही नहीं, अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन इसके साथ एक्सचेंज करना चाहते हैं तो आपको 13,000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है। इसके साथ ही आप HDFC के 10 फीसदी अतिरिक्त डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।

6- Mi 5

वास्तिवक कीमत: 22,999 रुपये

डिस्काउंट के बाद कीमत: फ्लिपकार्ट बिल्कुल अमेजन की तरह ही इस फोन पर डिस्काउंट दे रहा है। इसमें आपको 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके साथ ही अगर आप इस फोन को एक्सचेंज करते हैं तो इसपर आपको 15,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। यही नहीं, इसपर आप HDFC के 10 फीसदी अतिरिक्त डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।

क्या है खास: 5.15 इंच डिस्पले के साथ ये फोन 16 एमपी रियर कैमरा और 3000 एमएएच की बैटरी से लैस है। यही नहीं, अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन इसके साथ एक्सचेंज करना चाहते हैं तो आपको 13,000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है। इसके साथ ही आप HDFC के 10 फीसदी अतिरिक्त डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़े,

29 सितंबर से शुरू होगी देश की सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी

रिलायंस पर दूसरी टेलीकॉम कंपनियों ने धावा बोला, टेस्ट कनेक्शन्स बंद करने को कहा

बीएसएनएल मना रहा Month of Broadband , ग्राहकों को मिलेगा आकर्षक तोहफा