मात्र 1999 रुपये में खरीदें लेनोवो का 11000 रुपये वाला स्मार्टफोन, 4जीबी रैम है खासियत
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट लेनोवो फैब2 और के6 पावर पर दो स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दे रही है
नई दिल्ली। कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको दो ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट लेनोवो के दो स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दे रही है। लेनोवो फैब2 पर 5 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन की कीमत 11,999 रुपये है। डिस्काउंट के बाद इसे 11,399 रुपये में खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि यह डिस्काउंट ग्राहक को प्रीपेड ट्रांजेक्शन यानी फोन खरीदते समय किए गए पेमेंट पर ही मिलेगा। डिस्काउंट के अलावा इस फोन पर EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है। वहीं, फ्लिपकार्ट लेनोवो के6 पावर पर 9,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। इस फोन की कीमत 10,999 रुपये है, जिसे एक्सचेंज ऑफर के बाद 1,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
लेनोवो फैब2 के फीचर्स: इसमें 6.4 इंच का एचडी आईपीएस डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटीके8735 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। वहीं, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरे में 85 डिग्री वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसमें 4050 एमएएच की बैटरी दी गई है।
लेनोवो के6 पावर के फीचर्स: इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है। इस फोन में 4000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। कंपनी 48 घंटे का टॉकटाइम और 649 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा कर रही है। इसमें 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 435 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3जीबी/4जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 505 जीपीयू दिया गया है। इसमें 32जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 128जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।
यह भी पढ़े,
रिलायंस जियो ने पेश किए ये 10 जबरदस्त प्रीपेड प्लान, 750 जीबी तक मिलेगा 4जी डाटा
भारत में 2020 से पहले ही दस्तक दे सकता है 5G नेटवर्क
रिलायंस जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन मिलना हुआ शुरु, जानें कैसे करें Subscribe